Ticker

6/recent/ticker-posts

CG ASSISTANT GRADE 3 VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिसियल जॉब के लिए टाइपिंग हेतु सहायक ग्रेड तीन पदों की वेकेंसी

CG ASSISTANT GRADE 3 VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिसियल जॉब के लिए टाइपिंग हेतु सहायक ग्रेड तीन पदों की वेकेंसी

छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की है तथा कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर छ.ग. के पत्र क्रमांक/सा.स्था.3/भर्ती-24 / 2023 / 1096 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 08.05.2023 के तहत प्राप्त निर्देश के फलस्वरूप इस विभाग अन्तर्गत सहायक ग्रेड- 03 01 रिक्त पद पर सीधी भर्ती किया जाना है।


रिक्त पद पर भर्ती हेतु सुकमा जिले के ही पात्र व इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से दिनांक 11.05.2023 से दिनांक 26.05.2023 तक कार्यालयीन समय में आमंत्रित किये जाते है।


CG ASSISTANT GRADE 3 VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिसियल जॉब के लिए टाइपिंग हेतु सहायक ग्रेड तीन पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कलेक्टर, जिला सुकमा (छ.ग.) 
( आदिवासी विकास शाखा )

phone fax no. 07864.284666,

email actwd.cgsukma@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड 3 

अनिवार्यता / योग्यता 

1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण।

2. मान्यता प्राप्त / गैर मान्यता प्राप्त संस्था से छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के परिपत्र क्रमांक / एफ-1-3/2012/1-3 नया रायपुर, दिनांक 06.11.2019 में उल्लेखित अनुसार ) कम्प्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र ।

3. कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति होना चाहिये ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

26/05/2023

आवेदन कैसे करें



नियम एवं शर्तें

परीक्षा योजना एवं अनुभव का अंक:- 
(1) तृतीय श्रेणी के पद हेतु लिखित परीक्षा में संबंधित पाठ्यक्रम पर आधारित 100 अंक के बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे तथा अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक होगा। लिखित परीक्षा एवं अनुभव के अंक के आधार पर वरीयता सूची तैयार किया जावेगा। चयन हेतु कौशल परीक्षा उत्तीर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।

किसी भी शासकीय / अर्धशासकीय / निगम / मण्डल में संविदा / दैनिक वेतन / तदर्थ नियुक्ति पर कार्यरत सहायक ग्रेड03 को नियुक्ति में अनुभव का अतिरिक्त अंक दिया जावेगा। प्रतिवर्ष अनुभव के लिए 02 अंक प्रदान किये जायेंगे। अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक निर्धारित है। 01 वर्ष की गणना नियुक्ति तिथि से न्यूनतम 09 माह की सेवा अवधि को 01 वर्ष मान्य किया जा सकेगा। नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे। अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति आदेश की प्रति सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना आवश्यक है।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG ASSISTANT GRADE 3 VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिसियल जॉब के लिए टाइपिंग हेतु सहायक ग्रेड तीन पदों की वेकेंसी, COMPUTER OPERATOR JOBS IN CG 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments