Type Here to Get Search Results !

CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग में 180 पदों के लिए व्यापम द्वारा भर्ती

CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग में 180 पदों के लिए व्यापम द्वारा भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण). सहायक प्रबंधक (प्रबंधन ) (संविदा) भर्ती परीक्षा 2023 (LVAM23)


CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग में 180 पदों के लिए व्यापम द्वारा भर्ती


विभाग

कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज
 ( व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित् 
"वन धन भवन" सेक्टर-24, नवा रायपुर
अटल नगर, जिला - रायपुर (छ. ग.)

E-mail: mfpfed.cg@nic.in

(0771) 2513100

Website: www.egmfpfed.org


रिक्त पदों की संख्या

कुल 180 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक प्रबंधक 

अनिवार्यता / योग्यता 

अ. सहायक प्रबंधक (उपार्जन)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर / हार्टीकल्चर / फारेस्ट्री में स्नातक (बी.एस.सी.) अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 60% अंको एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

ब. सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक / बी.ई । अनारक्षित / अन्य पिछडा वर्ग हेतु 60% अंको एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

CALlers LENOVO Deskoop S180 PostAdvt for Vypas May 2023,doo

स. सहायक प्रबंधक (निर्माण)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक / बी.ई । अनारक्षित/अन्य पिछड़ वर्ग हेतु 60% अंको एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

द. सहायक प्रबंधक (प्रबंधन)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम. बी. ए. । अनारक्षित / अन्य पिछडा वर्ग हेतु 60% अंको एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 55% अंको के साथ उत्तीर्ण । 5. आयुसीमा

(अ) सहायक प्रबंधक ( उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण) एवं सहायक प्रबंधक ( प्रबंधन) के पद हेतु आवेदक की आयु 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये ।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नया रायपुर के ज्ञापन क्र. एफ- 2/2015/13 नया रायपुर दिनांक 30.01.2019 के अनुसार छ.ग. राज्य के मूल निवासियों को सीधी भर्ती के पदों में निर्धारित अधिकतम आयु 35 वर्षो में 5 वर्ष की छूट कैलेण्डर वर्ष 01.01.2019 से 31.12.2023 की समाप्ति तक प्रदान की गई है ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

सहायक प्रबंधक ( उपार्जन, निर्माण, प्रक्रिया) भर्ती परीक्षा 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12-05-2023
आवेदन की अंतिम तिथि 29-05-2023
आवेदन की त्रुटी सुधार 30-05-2023 to 01-06-2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 05-06-2023
परीक्षा दिनांक 11-06-2023

सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) भर्ती परीक्षा 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12-05-2023
आवेदन की अंतिम तिथि 29-05-2023
आवेदन की त्रुटी सुधार 30-05-2023 to 01-06-2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 05-06-2023
परीक्षा दिनांक 11-06-2023

परीक्षा केन्द्र

अपरान्ह 2000 से 5:15 बजे तक प्रदेश के 06 संभागीय मुख्यालयों में

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करें 

व्यापम भर्ती के लिए नियम एवं शर्ते 

छत्तीसगढ़ शासन के पत्र क्रमांक 2914/1107/2020 / 10-1/ वन दिनांक 30.09.2021 तथा पत्र क्रमांक : 2453/1107/2020/10-1/ वन (पार्ट) दिनांक 05.08.2022 के द्वारा सहायक प्रबंधक ( उपार्जन, प्रक्रिया, निर्माण एवं प्रबंधन) के 180 संविदा पदों की स्वीकृति तथा व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से भर्ती की अनुमति दी गयी है। उक्त संविदा पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित में लागू "कर्मचारी भर्ती, वर्गीकरण तथा सेवा शर्ते नियम वर्ष 1994 में उल्लेखित प्रावधानों के अंतर्गत की जायेगी । इस हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा http://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते हैं । 







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG LAGHU VANOPAJ VIBHAG RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग में 180 पदों के लिए व्यापम द्वारा भर्ती, CG MFPFED MANAGER BHARTI VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom