Type Here to Get Search Results !

CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी

CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 10.05.2023 से दिनांक 19.05.2023 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बेमेतरा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 


निर्धारित तिथि उपरात एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा। आवेदन से संबंधित समस्त विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम, शर्तें एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.) के सूचना पटल तथा जिला बेमेतरा (छ.ग.) की आधिकारिक वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।


CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

जिला - बेमेतरा (छ.ग.)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई

tele-07824-222-069/108

Email: cmho-bemetara.cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 67 पद 

रिक्त पदों के नाम 

ANM 

NURSING OFFICER

SENIOR NURSING OFFICER

LAB TECHNICIAN

PHYSIOTHERAPIST

MO AYUSH 

PSYCHOLOGIST CLINICAL

AUDIOLOGIST

LAB ATTENDANT

TECHNICAL ASSISTANT

EMERGENCY TECHNICIAN

NURSING OFFICER EMERGENCY CARE

PROGRAM ASSOCIATE / TBHV / PMDT

JUNIOR SECRETRIAL ASSISTANT

STAFF NURSE 

MPW

HEALTH AND WELLNESS CENTER SANGWARI COMPUTER GRADE

CLASS 4 


आवेदन की अंतिम तिथि 

19.05.2023 

आवेदन कैसे करें

आवेदन दिनांक 19.05.2023 तक सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिगनल चौक के पास, बेमेतरा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। 


आवेदन शुल्क 

रू.25000/- प्रतिमाह एवं इससे कम वेतनमान वाले पदों हेतु
विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./महिला 200 
अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित वर्ग 300 

रू.25000/- प्रतिमाह से अधिक वेतनमान वाले पदों हेतु

विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./महिला 300 
अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित वर्ग  400 


आवेदन शुल्क भुगतान हेतु NON NRHM OTHER FUND BEMETARA के नाम पर बना हुआ डिमाण्ड ड्राफ्ट (डी.डी.) जमा करना होगा जो एच.डी.एफ.सी. बैंक, बेमेतरा शाखा में देय होगा। आवेदन शुल्क की मूल डी. डी. संलग्न करना अनिवार्य होगा, छायाप्रति संलग्न होने अथवा आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा।


नियम एवं शर्तें

संबंधित समस्त दिशानिर्देश जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in में उपलब्ध है। 
समय उपरांत एवं किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगें। विज्ञापित संविदा पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल हैं।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किये जायेंगे।

आवेदन आमंत्रित निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व समस्त दस्तावेजों का पूर्ण होना आवश्यक है, अन्यथा उक्त दस्तावेज मान्य नही किया जावेगा।

आयु सीमा -

01 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है। संविदा भर्ती हेतु अन्य शर्तें एवं नियम मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम व शर्तों तथा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देश लागू होंगे। 

आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं, किन्तु अलग-अलग लिफाफे में अगल-अलग पदों हेतु आवेदन किया जाना होगा। आवेदन शुल्क आवेदित समस्त पदों में उच्च वेतन के अनुरूप एक बार ही देय होगा। उच्च वेतन वाले आवेदन में डी.डी. की मूल प्रति एवं अन्य आवेदनों में डी. डी. की छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा।

चयन प्रक्रिया-

प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.bemetara.gov.in में पृथक से प्रकाशित किया जावेगा। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी, BEMETARA HEALTH JOBS 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom