Type Here to Get Search Results !

CG BPED AND DPED COURSE 2023 | छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बीपीएड एवं डीपीएड कोर्स के 100 सीट में एडमिशन

CG BPED AND DPED COURSE 2023 | छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बीपीएड एवं डीपीएड कोर्स के 100 सीट में एडमिशन

"शिक्षा सत्र 2023-24 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही में डी. पी. एड. / बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश"


शिक्षा सत्र 2023-24 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला - गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही में डी.पी.एड. / बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 31 मई 2023 तक आमंत्रित किये जाते है। इसका विस्तृत विवरण लोक शिक्षण संचालनालय के वेबसाईट - https://eduportal.cg.nic.in में देखा जा सकता हैं।


CG BPED AND DPED COURSE 2023 | छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बीपीएड एवं डीपीएड कोर्स के 100 सीट में एडमिशन


विभाग

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़

इन्द्रावती भवन खण्ड तीन प्रथम तल
नवा रायपुर अटल नगर 
फोन नम्बर- 0771-2331385
]फैक्स नम्बर-0771-2445215
ई-मेल- cg.dpi.dir@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल 100 सीट 

रिक्त पदों के नाम 

बी.पी.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम)
बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध

डी.पी.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम)
छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध

अनिवार्यता / योग्यता 

आयु सीमा

दिनांक 01.07.2023 को आवेदक / आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति अथवा पिछड़ा वर्ग को आयु में छूट मिलेगी।

विभागीय उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए साथ ही सक्षमता पूर्वक प्रशिक्षण करने में समर्थ हो।



डी.पी.एड.

1- डी.पी.एड. हेतु हायर सेकेण्डरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 05 प्रतिशत अंकों की छूट उन उम्मीदवारों को दी जावेगी, जिन्होने अंर्तराष्ट्रीय /


राष्ट्रीय / एसजीएफआई खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो। अर्हक परीक्षा में अंकों की प्रतिशत और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्गों व अन्य श्रेणी के लिये सीटों के आरक्षण और अंकों में छूट केन्द्रीय शासन / राज्य शासन के नियमानुसार जो भी लागू हो प्रदान किया जायेगा।


शैक्षणिक योग्यता बी.पी.एड.

50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री और कम से कम से ए.आई.यू/ आई.ओ .

ए./एस.जी.एफ.आई / भारत शासन द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेल कूद का अंतर विश्व विद्यालय / राज्य / राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हो।


आवेदन की अंतिम तिथि 

31 मई 2023

आवेदन कैसे करें

संलग्न आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप के अनुरूप पूर्णरूप से भरे गये आवेदन पत्र दिनांक 31 मई 2023 तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में प्राप्त हो जाना चाहिए। अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र उल्लेखित पते पर पहुंचाने का उत्तरदायित्व आवेदक का होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न करें:-

1- हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र ।

2- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र ।

3- खेलकूद से सम्बंधित प्रमाण पत्र ।

4-- एन.सी.सी/योगा  आदि के प्रमाण पत्र।

5- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।


नियम एवं शर्तें

दीर्घ खेल कौशल तथा लघु खेल कौशल में अंकित खेलों में से अभ्यार्थियों को एक-एक खेल का चयन कर खेल कौशल का परीक्षण देना अनिवार्य है ।

अभ्यार्थी के आवेदन पत्र में सरल क्रमांक 12 एवं 13 में रूचि अनुसार दीर्घ / लघु खेल को अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे ।

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले प्रमाण पत्रों तथा अभिलेखों की जॉच के उपरान्त शारीरिक क्षमता परीक्षण होगा और अंत में प्रत्याशियों को समिति के समक्ष साक्षात्कार देना होगा। यदि प्रत्याशी शारीरिक क्षमता परीक्षण तथा खेल कौशल परीक्षण में असफल रहते हैं तो उन्हें मौखिक साक्षात्कार का अवसर नहीं दिया जायेगा ।

चयन समिति द्वारा महिला व पुरूषों की अलग-अलग चयन सूची तैयार कर अनुशंसा सहित संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ को अनुमोदन हेतु भेजा जायेगा। अनुमोदित चयन सूची प्राचार्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही को भेजी जायेगी। प्राचार्य उक्त सूची के आधार पर अभ्यार्थियों को प्रवेश देने की कार्यवाही करेंगे। विवाद की स्थिति में संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ का निर्णय अंतिम होगा ।

अशासकीय संस्थाओं के सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षिका खुली प्रतियोगिता के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र स्पष्ट एवं पठनीय हो ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


CG BPED AND DPED COURSE 2023 | छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बीपीएड एवं डीपीएड कोर्स के 100 सीट में एडमिशन, BPED DPED TRAINING COURSE ADMISSION

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom