CG ADIM JAATI VIBHAG COACHING TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ आदिम जाति विभाग में कोचिंग टीचर की वेकेंसी
स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में अध्यापन एवं कोचिंग कार्य हेतु फैकल्टी की व्यवस्था के लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से
ऑनलाईन आमंत्रण (वर्ष 2023-24)
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग
द्वारा स्व राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास
आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित)
नियमावली वर्ष 2020 योजनांतर्गत
प्रयास आवासीय विद्यालयों जिला रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर बस्तर, सरगुजा, जशपुर कोरबा, बालोद एवं कांकेर (छ.ग.) में अध्यापन एवं कोचिंग हेतु "रूचि की अभिव्यक्ति" का ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित है।
विभाग
कार्यालय आयुक्त
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक 4 डी.
भूतल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर (छ०ग०)
2263708 Fax - 2262558
website-tribal.cg.gov.in
Email-prayas.ctd@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
कोचिंग टीचर
अनिवार्यता / योग्यता
पोस्ट ग्रेजुएट + बीएड + टीईटी
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
(i) रूचि का ऑनलाईन प्रदर्शन की तिथि
(ii) निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव ऑनलाईन प्रेषित करने की अंतिम तिथि
- 03/05/2023 सायं 05.00 बजे से 25/05/2023, सायं 5.30 बजे 26/05/2023, सायं 03.00 बजे पृथक से दी जायेगी। - (iii) प्राप्त प्रस्ताव को समिति के समक्ष खोला जाना एवं तकनीकी मूल्यांकन (iv) रूचि की अभिव्यक्ति संबंधी अन्य कार्यवाही / जानकारी की सूचना -
नियम एवं शर्तें
अन्य कार्यवाही एवं तिथियों में परिवर्तन की सूचना संबंधित प्राधिकारी / चयन समिति द्वारा पृथक से विभागीय वेबसाईट पर दी जायेगी। विस्तृत जानकारी तथा नियमावली हेतु विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in तथा ई-प्रोक्योरमेंट वेब पोर्टल https://eproc.cgstate.gov.in के निविदा क्रमांक 132956 से वांछित जानकारी / प्रपत्र का अवलोकन / डाऊनलोड कर सकते है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
CG ADIM JAATI VIBHAG COACHING TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ आदिम जाति विभाग में कोचिंग टीचर की वेकेंसी, ADIM JAATI VIBHAG CHHATTISGARH VACANCY 2023
0 Comments