Ticker

6/recent/ticker-posts

CG ADVOCATE GENERAL OFFICE TYPING JOB 2023 | छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में शीघ्रलेखक कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

CG ADVOCATE GENERAL OFFICE TYPING JOB 2023 | छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में शीघ्रलेखक कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

भर्ती सूचना

महाधिवक्ता कार्यालय, छ०ग०, बिलासपुर हेतु शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के 03 पद तथा सहायक वर्ग-3 के 10 पदो पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से प्रवर्गवार दिनांक 19.05.2023 सांय 5:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । विस्तृत विवरण कार्यालय के सूचना पटल, रोजगार और नियोजन तथा वेबसाईट advocategeneralcg.com पर देखा जा सकता


विधायी कार्य विभाग के पत्र क्रमांक 5883 / 21-अ / स्था. / 2019 रायपुर, दिनांक 14.06.2019 के द्वारा शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) एवं सहायक वर्ग-3 के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / कोरियर या व्यक्तिशः उपस्थित होकर कार्यालय में दिनांक 19.05.2023, सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है । निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जावेगा। रिक्तियों की संख्या पदनाम सहित प्रवर्गवार निम्नानुसार है:-


CG ADVOCATE GENERAL OFFICE TYPING JOB 2023 | छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में शीघ्रलेखक कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी


विभाग

OFFICE OF THE ADVOCATE 
GENERAL CHHATTISGARH

BILASPUR

Phone: 07752-241303

Fax : 07752-241302

E-mail : agcghc.cg@nic.in
HIGH COURT CAMPUS BODRI, 
BILASPUR-495 220 
CHHATTISGARH

रिक्त पदों की संख्या

कुल 13 पद 

रिक्त पदों के नाम 

शीघ्रलेखक 
सहायक ग्रेड 3 

अनिवार्यता / योग्यता 

शीघ्रलेखक (अंग्रेजी)

(अ) वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स में लेवल 7 वेतनमान रू. 28700-91300

(ब) शैक्षणिक योग्यताएं-

1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र एवं शीघ्रलेखन 100 शब्द प्रतिमिनट की गति ।

3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की गति 10,000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी)

वांछनीय-

द्विभाषी शीघ्रलेखन (अंगेजी / हिन्दी) वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

सहायक वर्ग-3

(अ) वेतनमान वेतन मैट्रिक्स में लेवल-7, वेतनमान 19500-62000

(ब) शैक्षणिक योग्यताएं-

अनिवार्य- 
1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक दर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र । 3. अंग्रेजी एवं हिन्दी की टंकण का ज्ञान तथा अंग्रेजी में डाटा एन्ट्री की 5,000

की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति । (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी)

वांछनीय-

1. शीघ्रलेखन (अंग्रेजी) संबंधी ज्ञान एवं अनुभव को चयन में वरीयता दी जावेगी।

कम्प्यूटर प्रमाण पत्र / डिप्लोमा / उपाधि की मान्यता संबंधी निर्देश:-

शीघ्रलेखक (अंग्रेजी), सहायक वर्ग-3 के पदों हेतु छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के द्वारा कम्प्यूटर विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र / डिप्लोमा / उपाधि को ही मान्य किया जावेगा:-

1. मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. से कम्प्यूटर ऑरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट |

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया।

कम्प्यूटर साईंस / इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी /मॉर्डन आफिस मैनेजमेंट का डिप्लामा ।

3. वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डिम्ड युनिवर्सिटी / द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईंस / इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि ।

4. DOEACC Society of New Delhi द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा ।

चयन प्रक्रिया:-

1. पात्र अभ्यार्थियों हेतु एक प्रायोगिक / कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी.,

2. प्रायोगिक परीक्षा में शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से अंग्रेजी में श्रुत लेख दिया जावेगा जिसे आशुलिपी में लिखना होगा जिसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर शुद्धता से कम्प्यूटर पर टाईप कर प्रिन्ट निकालना होगा ।

3. उम्मीदवार को कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में कम्प्यूटर पर अंग्रेजी / हिन्दी में डाटा एन्ट्री की 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से टंकण कार्य दी जावेगी। दिए गए विवरण / तालिका को निर्धारित समय में शुद्धता टाईप करना होगा।

4. शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार दिव्यांगजनो तथा भू.पू. सै. का चयन किया जावेगा । 

आवेदन की अंतिम तिथि 

19.05.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 19.05.2023 की शाम 5.00 बजे तक प्रत्येक पद हेतु बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद शीघ्रलेखक अंग्रेजी / सहायक श्रेणी-3 एवं प्रवर्ग अनारक्षित अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग / भू.पू. सै. पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर (छ.ग.) के कार्यालय में पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते है। 

दिनांक 19.05.2023 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता, जाति, निवास, अनुभव प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा।

नियम एवं शर्तें

1. विज्ञापित पदों की संख्या परिवर्तनीय है इसमें आवश्यकता अनुसार कमी एवं वृद्धि की जा सकती है। शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के विज्ञापित पदों में बैकलॉग के पद सम्मिलित है ।

2. उपरोक्त सभी नियुक्ति एवं चयन प्रक्रियायें माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के SLP (C) No. 19688/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी । 

3. छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी निःशक्तजन ही मान्य होगें ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


CG ADVOCATE GENERAL OFFICE TYPING JOB 2023 | छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में शीघ्रलेखक कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, COMPUTER TYPING JOBS 2023 IN CG

Reactions

Post a Comment

0 Comments