Type Here to Get Search Results !

AMBIKAPUR SHIKSHA VIBHAG TEACHER BHARTI 2023 | अंबिकापुर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों के 103 पदों की वेकेंसी

AMBIKAPUR SHIKSHA VIBHAG TEACHER BHARTI 2023 | अंबिकापुर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों के 103 पदों की वेकेंसी

सरगुजा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु नियुक्ति हेतु सूचना


छत्तीसगढ शासन वित्त विभाग के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदो के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग में निहित निर्देशों के अधीन जिला सरगुजा के विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्तियों के विरूद्ध पदों में भर्ती हेतु केवल सरगुजा जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के अभ्यर्थियों से निम्नानुसार पद पर कार्यालय सहायक आयुक्त कंपोजिट बिल्डिंग जिला कार्यालय सरगुजा में दिनांक 12.05.2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है :-


AMBIKAPUR SHIKSHA VIBHAG TEACHER BHARTI 2023 | अंबिकापुर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों के 103 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) 
अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ0ग0)

07774-222707(0)
E-Mail: actwd.ambikapur@gmail.com
actd.ambikapur@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 103 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक शिक्षक 'ई' संवर्ग

सहायक शिक्षक 'टी' संवर्ग

अनिवार्यता / योग्यता 

BED + GRADUATE + TET

आवेदन की अंतिम तिथि 

 12.05.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12.05.2023 (शुकवार) संध्या 5:30 बजे तक आवेदन हेतु कार्यालय का पता : कार्यालय सहायक आयुक्त, कम्पोजिट बिल्डिग अम्बिकापुर 

नियम एवं शर्तें

1. पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में कलेक्टर, जिला सरगुजा (छ०ग०) का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगी।

2. सभी पदों में भर्ती हेतु केवल सरगुजा जिले के निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। पहाड़ी कोरवा के संबंध में स्थाई जाति प्रमाण पत्र पहाड़ी कोरवा का न होने से पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें सर्वे क्रमांक का उल्लेख होगा संलग्न कराना अनिवार्य होगा तथा आवेदक से संबंध दर्शाने वाला वशंवृक्ष संलग्न कराना होगा।

3. अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशोंका पालन किया जाएगा।

4. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सहायक शिक्षक की नियुक्ति दिनांक से 5 वर्ष के भीतर नियुक्ति हेतु व्यावसायिक अहर्ता जैसे डी. एड. अथवा बी.एड. जैसे भी आवश्यक हो, अभिप्राप्त करनी होगी। 5. शासकीय सेवा में कार्यरत आवेदकों को नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।

6. मेरिट सूची में डी. एड. योग्यता वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।

7. परिवीक्षा अवधि : चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। परिवीक्षा अवधि में प्रथम वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष में न्यूनतम का 90 प्रतिशत स्टायपेंड देय होगा । किन्तु इस अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते अन्य कार्यरत कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे। 








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

AMBIKAPUR SHIKSHA VIBHAG TEACHER BHARTI 2023 | अंबिकापुर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों के 103 पदों की वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG ASSISTANT TEACHER JOBS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom