Ticker

6/recent/ticker-posts

BEMETARA DISPENSARY ATTENDANT VACANCY 2023 | बेमेतरा आयुर्वेद विभाग में भृत्य, चौकीदार, औषधालय सेवक की वेकेंसी

BEMETARA DISPENSARY ATTENDANT VACANCY 2023 | बेमेतरा आयुर्वेद विभाग में भृत्य, चौकीदार, औषधालय सेवक की वेकेंसी

संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) ब्लॉक-1, तृतीय तल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 23-2/1/स्था. / अराज / 2023 / 1675 नवा रायपुर, दिनाँक 12.05.2023 के अनुसार जिले में रिक्त चतुर्थ श्रेणी के कुल 20 पदों हेतु छ.ग. के मूल निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 09.06.2023 सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला बेमेतरा (छ.ग ) में केवल डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।


BEMETARA DISPENSARY ATTENDANT VACANCY 2023 | बेमेतरा आयुर्वेद विभाग में भृत्य, चौकीदार, औषधालय सेवक की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी 
जिला - बेमेतरा छत्तीसगढ

रिक्त पदों की संख्या

कुल 20 पद 

रिक्त पदों के नाम 

भृत्य 
चौकीदार 
औषधालय सेवक 

अनिवार्यता / योग्यता 

1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा आठवी बोर्ड उत्तीर्ण।

आयु सीमा :- उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि 

09.06.2023

आवेदन कैसे करें

वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची का स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 10.06.2023 को सायं 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, बेमेतरा (छ.ग.) कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला पंचायत परिसर, बेमेतरा (छ.ग.) 491335 के पते पर अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए व्यक्तिगत रूप से सीधे कार्यालय में जमा आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं जावेगा।


नियम एवं शर्तें

चयन प्रक्रिया :-

कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों व मार्गदर्शी सिद्धांतों तथा मापदण्डों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा।

आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश :-

आवेदन पत्र विज्ञापन में दर्शाये प्रारूप अनुसार 44 साईज में किया जाये आवेदन पत्र पूर्ण रूप से

बिना काट-छांट के साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है। लिफाफे के ऊपर विज्ञापित पद के लिए आवेदन तथा विज्ञापन क्रमांक एवं दिनांक अवश्य लिखा जाये। आवेदन का नाम व पता स्पष्ट रूप से अनिवार्यतः लिखा जाये। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।




BEMETARA DISPENSARY ATTENDANT VACANCY 2023 | बेमेतरा आयुर्वेद विभाग में भृत्य, चौकीदार, औषधालय सेवक की वेकेंसी, BEMETARA GOVT JOB IN AYURVED VIBHAG 

Reactions

Post a Comment

0 Comments