Ticker

6/recent/ticker-posts

GARIYABAND PASHU VIBHAG VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा वेकेंसी

GARIYABAND PASHU VIBHAG VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा वेकेंसी

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना


उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला गरियाबंद अंतर्गत संस्थाओं व स्थापित गौठानों में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त पदों पर स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत एक वर्ष हेतु या छत्तीसगढ़ शासन, पशुधन विकास विभाग की अनुमति से संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा स्थाई नियुक्ति किए जाने तक (जो भी पहले हो) कलेक्टर, जिला गरियाबंद द्वारा अनुमोदित जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत विकासखण्ड मैनपुर एवं देवभोग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को निश्चित एकमुश्त मानदेय रूपये 18420.00 (रूपये अठ्ठारह हजार चार सौ बीस मात्र ) पर संविदा नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पशुपालन में पत्रोपाधि प्रमाण-पत्र परीक्षा (डिम्पलोमा इन एनीमल हस्बैण्डरी) उत्तीर्ण संभाग / जिला निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। 


निर्धारित तिथि व समय पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किए जावेंगे। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापित पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है :-


GARIYABAND PASHU VIBHAG VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा वेकेंसी


विभाग

कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें 
जिला गरियाबंद (छ0ग0) आमदी रोड 
शारदा चौक के पास गरियाबंद 
पिन कोड 493889

फोन एवं फैक्स नं. 07706-299061 
ई. मेल :- ddvsgari.cg@nic.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 10 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी

अनिवार्यता / योग्यता 

1. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल / संस्था से जीव विज्ञान विषय के साथ (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग से मान्यता प्राप्त किसी भी पशु चिकित्सा पालीटेक्निक संस्थान से विज्ञापित तिथि को पशुपालन में पत्रोपाधि प्रमाण-पत्र परीक्षा (डिम्पलोमा इन एनीमल हस्बैण्डरी) में कम से कम पचास प्रतिशत अंको से डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवेदन की अंतिम तिथि 

05.06.2023

आवेदन कैसे करें

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र गरियाबंद के वेबसाईट https://gariaband.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर कर वांछित शैक्षणिक व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दिनांक 05.06.2023 तक पंजीकृत डॉक से कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला गरियाबंद (छ.ग.) में सांय 5.30 बजे तक स्वीकार किया जायेगा। 

नियम एवं शर्तें

1. स्वीकृत पदो के लिए निर्धारित योग्यता व मापदण्डों के आधार पर जिला / संभाग स्तर पर विज्ञापन जारी कर पशुपालन में पत्रोपाधि प्रमाण-पत्र (डिम्पलोमा इन एनीमल हस्बैण्डरी) धारक अभ्यार्थियों से वर्गवार आवेदन प्राप्त किए जावेगें।

2. प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद निर्धारित योग्यता व मापदण्डों के आधार पर योग्य पाये गए अभ्यर्थियों के चयन हेतु पशुपालन में पत्रोपाधि प्रमाण-पत्र (डिम्पलोमा इन एनीमल हस्बैण्डरी) के प्राप्तांको के प्रतिशत के आधार पर वर्गवार वरीयता सूची तैयार की जावेगी। 

3. यदि स्वीकृत पदो के विरूद्ध / निर्धारित पदो के विरूद्ध दो गुना से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते है तो कट आफ मार्क निर्धारित कर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जायेगी। 4. आवेदक यदि आवेदन के किसी शासकीय / अर्धशासकीय पशु चिकित्सा संस्थान में कार्य किया हो या कर रहा हो तो उसे कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर बोनस अंक अतिरिक्त दिए जावेगें ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

GARIYABAND PASHU VIBHAG VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा वेकेंसी, pashu vibhag gariyaband vacancy 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments