BALODABAZAR NEWS : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कलेक्टर दर पर भर्ती किये जा रहे पदों के सम्बन्ध में सूचना
नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी कॉल किये जाने के सम्बन्ध में
विभाग
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी, जिला बलौदाबाजार
भाटापारा (छ.ग.)
Fax 07727-223622
विवरण
इस कार्यालय के विज्ञापन क्रमांक / एन.एच.एम. / अस्थायी भर्ती / NS-2651/ 2660/ बलौदाबाजार, दिनांक 29.03.2023 के माध्यम से अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर विभिन्न पदो के लिए विज्ञापन जारी किया गया। है। प्राप्त आवेदनों में से पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट पर अपलोड की गई है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि पात्र सूची के उम्मीदवारों को कुछ असामाजिक तत्वों एवं फर्जी लोगों के द्वारा फोन कॉल कर, उक्त रिक्त पदों पर चयन कराने की गारण्टी दी जा रही है, और इसके लिए पैसों की मांग की जा रही है।
अतः इस भर्ती में आवेदन कर चुके या नहीं किये सभी वर्गों के उम्मीदवारों को सचेत किया जाता कि ऐसे किसी भी प्रकार के फर्जी प्रलोभन वाले फर्जी कॉल पर भरोसा ना करें। यदि इस प्रकार के कोई चयन कराने से संबंधित कॉल आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस थाने में देवें । आपको यह भी सूचित किया जाता है कि केवल आपकी योग्यता ही आपके चयन का मापदण्ड है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
0 Comments