ROJGAR KARYALAY RAKHI NAYA RAIPUR BHARTI 2023 | रोजगार कार्यालय सेक्टर 25 राखी नया रायपुर द्वारा 225 पदों की भर्ती
नया रायपुर रोजगार कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 225 पदों पर की जाएगी भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला रायपुर सेक्टर 25 नया रायपुर जिला रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 24 मार्च को स्थान- एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्पेलक्स बीच बस्ती राखी, सेक्टर 25, नवा रायपुर, अटल नगर में सुबह के समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उक्त रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप भर्ती आयोजित है।
जिला रोजगार कार्यालय राखी द्वारा रोजगार विभाग विभाग रायपुर के इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अलर्ट एस.जी.एस. प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर एवं कारपेंटर के 225 पदों पर 8वीं से स्नातक/ स्नात्तकोत्तर एवं कारपेंटरी के कार्यानुभवी आवेदकों की भर्ती वेतनमान के इए 8,000/- से 14,000/- प्रतिमाह की दर पर की जावेगी।
यह कि उक्त प्लेसमेंट कैंप भर्ती के आयोजन में समयानुसार सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर सभी दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों के फोटोकॉपी और ओरिजिनल कॉपी के साथ निर्धारित स्थान तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस विशेष भर्ती के अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर या रोजगार कार्यालय राखी नया रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
0 Comments