CG EDUCATION HUB RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एजुकेशन हब में भर्ती , डाक द्वारा आवेदन होगा दिनांक 12.04.2023 तक
काउंसलर्स इम्पैनल हेतु सूचना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर में काउंसलिंग सेल की स्थापना किया गया है जिस हेतु 02 काउंसलर की आवश्यकता है। अहर्ताधारी इच्छुक काउंसलर से दिनांक 12/04/2023 को सायं 05 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर एजुकेशन हब गरांजी में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।
विभाग
कार्यालय, कलेक्टर जिला - नारायणपुर (छ.ग.)
(जिला कौषल विकास प्राधिकरण )
दूरभाष: 07781.252293, ई-मेल: cssda. narayanpur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
काउंसलर
अनिवार्यता / योग्यता
मानदेय :- काउंसलर को मानदेय अधिकतम राशि रू.750/- प्रति काउंसिलिंग दिवस की निर्धारित दर से किया जायेगा। ( माह में अधिकतम 20 काउंसिलिंग दिवस का आयोजन किया जा सकता है ।)
आवश्यक शैक्षणिक अर्हता :-
1- न्यूनतम योग्यता किसी विषय / संकाय में स्नातक उपाधि ।
2- एम.ए. (मनोविज्ञान / समाजषास्त्र ) / मास्टर ऑफ सोशल वर्क / एम.बी.ए उपाधिधारक को वरियता दी जायेगी। उपरोक्तानुसार उपाधिधारक की अनुपलब्धता की स्थिति में शेष आवेदनों पर चयन प्रक्रिया अनुसार काउंसलर्स इम्पैनल किया जावेगा ।
3- बिन्दू 1 व 2 में उल्लेखित योग्यता होने पर प्रेरक / रोजगार सहायक / ग्राम सचिव इत्यादि को भी काउंसलर के रूप में चयन किया जा सकता है
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
अर्हताधारी इच्छुक काउंसलर से दिनांक 12/04/2023 को सायं 05 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर एजुकेशन हब गरांजी में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण नारायणपुर के नाम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है । किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगें ।
नियम एवं शर्तें
आवश्यक नियम व शर्ते :- 1- काउंसिलिंग सेल के संचालन हेतु लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर में आवश्यकता अनुसार 02 काउंसलर को निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से इम्पैनल किया जायेगा।
2- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र संलग्न करें।
3- आवेदक की आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु प्रमाण पत्र हेतु 10 वीं कक्षा की अंक सूची संलग्न करें।
4- आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रमाण पत्र एंव अंकसूची की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
5- आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट साइज का फोटो
चिपकाना अनिवार्य है।
6- अपूर्ण, अस्पष्ट, त्रृटिपूर्ण एंव निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में आवेदन पत्र अमान्य किया जावेगा ।
7- चयनित अभ्यर्थी को कार्यादेश जारी करने के उपरांत 07 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।
8- यदि आवेदक अन्य स्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्यतः आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG EDUCATION HUB RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एजुकेशन हब में भर्ती , डाक द्वारा आवेदन होगा दिनांक 12.04.2023 तक, CG NARAYANPUR EDUCATION HUB VACANCY
0 Comments