Type Here to Get Search Results !

FAMILY COURT RAJNANDGAON VACANCY 2023 | कुटुंब न्यायालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

FAMILY COURT RAJNANDGAON VACANCY 2023 | कुटुंब न्यायालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

इस न्यायालय की वेकेंसी में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 24 अप्रैल होगा


न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय, राजनांदगांव की स्थापना में निम्नानुसार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-


FAMILY COURT RAJNANDGAON VACANCY 2023 | कुटुंब न्यायालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कुटुंब न्यायालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) Telephone No. Fax No. 07744-220814 E-mail ID ferajnandgaon @gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

3 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड-3

(साक्ष्य लेखक: आदेशिका लेखक सेल अमीन)


अनिवार्यता / योग्यता 

वेतन मैट्रिक्स लेबल - 4 (रूपये 19500 -62000)

सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक आदेशिका लेखक, सेल अमीन) पद के लिये -

छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेबल- 04 (रुपये 19,500-62.000)


1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

2. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCAI प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।

3. हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)

आवेदन की अंतिम तिथि 

24 /04/2023 

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 24/04/2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पदनाम सहायक ग्रेड-03 पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय, राजनांदगांव (छ०ग०) के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। 

पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 24 /04/2023 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित (Self Attested) छायाप्रतिया संलग्न करना आवश्यक होगा।



FAMILY COURT RAJNANDGAON VACANCY 2023 | कुटुंब न्यायालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी


नियम एवं शर्तें

विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव के शासकीय वेबसाईट जिले के में किया जा सकता है तथा दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग डाउनलोड करके किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप से अलग कोई प्रारूप में प्रस्तुत किया गया आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे।

आवेदन पत्र में फोटो चस्पा रंगीन स्वयं का नाम लिखा हुआ एवं तारीख सहित स्वप्रमाणित फोटो होना चाहिये तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।

ई-मेल, फैक्स, कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।

आवेदक को चाहिए की वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारियो को अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे। यदि आवेदन पत्र में त्रुटि हो या आवेदन पत्र अपूर्ण हो तो त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।


नियुक्ति हेतु चयन विधि

स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेंगी, जिनमें से रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जायेगा।

कौशल परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवार को 250 शब्द के दिये गये एक हिन्दी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा। टकण हेतु फॉटसाईज- 14, लाईन - स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 9.0 सेमी एवं राईट / लेफ्ट / बाटम 3.0 सेमी) निर्धारित किया गया है। कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



FAMILY COURT RAJNANDGAON VACANCY 2023 | कुटुंब न्यायालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी, KUTUMB NYAYALAY RAJNANDGAON VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom