Type Here to Get Search Results !

CG NHM CMHO KORBA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

CG NHM CMHO KORBA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत रिक्त अस्थाई पद हेतु विज्ञापन की सूचना :-


कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा का सूचना पत्र क्रमांक / एन. एच. एम. द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त अस्थाई पदों पर विज्ञापन प्रकाशित की जाती है। उक्त का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है एवं जिला कोरबा के वेबसाइट www.korba.gov.in में उपलब्ध है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के पत्र क्रमांक / एन.एच.एम. / एच. आर. / 2023 / NS- 1749/4932 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 15/02/2023 के परिपालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त संविदा पदो को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत भाग अ में अंकित पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में किया गया है।


अस्थाई भर्ती हेतु निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है।


CG NHM CMHO KORBA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - कोरबा (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या

31 post 

रिक्त पदों के नाम 

ANM NHM

Laboratory

Technician - NHM

Laboratory

Technician - DPHL

Lab Assistant

Security Guard

X-Ray Technician

Opthalmic Assistant

Jr.Secretrial

Assistant NUHM

Class-IV

Sangwari DEO 1st

Sangwari DEO 2nd

Cold Chain Logistic Assistant

अनिवार्यता / योग्यता 



आवेदन की अंतिम तिथि 

05/04/2023

06/04/2023

10/04/2023



आवेदन कैसे करें

पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि - सुबह 10:00 बजे से 01:00 बजे तक

प्राप्त आवेदनों के स्कूटनी पश्चात पात्र / अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की जावेगी। जिसके पश्चात् दावा आपत्ति हेतु 30 मिनट का समय दिया जावेगा।

दावा आपत्ति निराकरण उपरांत कौशल / लिखित परीक्षा ली जावेगी । (जिन पदों हेतु निर्धारित है ।)

तदोपरांत वरीयता सूची तैयार की जावेगी ।

नियम एवं शर्तें

1. आवेदक आवेदन करते समय लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं कार्यक्रम का नाम (Name of Programme) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category ) स्पष्ट रुप से उल्लेख करे ।

2. अपूर्ण एवं त्रुटीपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जावेगा । 

3. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविधालय से होना अनिवार्य है। जो आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है।

4. आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेज के छायाप्रति स्वप्रमाणित होना अनिवार्य है।

5. अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाए।

6. 01 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होना चाहिए, आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी ।

7. Security Personnel पद हेतु आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी।

8. अभ्यर्थी द्वारा अलग-अलग पदों पर आवेदन करने की स्थिति में पदवार पृथक आवेदन व डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन मान्य नही किया जावेगा।

9. प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा " Non NRHM Account 33572517488" के नाम से जारी डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा, जो वापसी योग्य नही होगा ।

10. बिना आवेदन शुल्क (निर्धारित राशि डिमांड ड्राफ्ट) आवेदन अपूर्ण माना जावेगा एवं भर्ती प्रकिया में शामिल नही किया जावेगा।

02. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों कि जाँच कि जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

03. मानदेय :- अस्थाई सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की भत्ता / सुविधा देय नही होगा।

04. विज्ञापित कलेक्टर दर पर अस्थाई भर्ती के संबंध में सामान्य प्रशासन / वित्त विभाग की अनुमति अनुसार

सेवा समाप्ति अथवा सेवा वृद्धि की कार्यवाही की जावेगी।

05. कलेक्टर दर पर रखे गये कर्मियों द्वारा नियमितीकरण की मांग तथा सेवा समाप्त न किये जाने हेतु कोई मांग नहीं की जावेगी न ही किसी धरना प्रदर्शन इत्यादि में सम्मिलित शामिल होगे तत् संबंध में शपथ पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

06. उक्त पद के लिये प्रवर्गवार प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत, 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यार्थियों को प्रतिक्षा सूची में रखा जावेगा।

07 चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निश्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा। तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।

08. शासकीय / अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनापति प्रमाण पत्र सलंग्न करना अनिवार्य होगा ।

09. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा जो सभी आवेदको को मान्य होगा।

10. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा समाप्त की गई है चाहे वे किसी भी पद पर रहे हो उन्हे अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा।

11. प्रशासकीय कारणो से अधिसुचित रिक्तियों में पदो की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है या निरस्त भी किया जा सकता है। जिसका अधिकार चयन समिति / नियोक्ता को होगा।

12. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया का परिणाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के सुचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त भर्ती / प्रकाशन के संबंध में किसी अन्य माध्यम से सूचना / जानकारी नही दी जावेगी। सूचना / जानकारी प्राप्त करना केवल आवेदक की ही जिम्मेदारी होगी।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG NHM CMHO KORBA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, KORBA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom