DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी समग्र शिक्षा विभाग में हेल्पर आया अटेंडेंट की वेकेंसी
Walk In Interview ( साक्षात्कार)
समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा में हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट भर्ती हेतु सूचना
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला धमतरी राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा अंतर्गत विकासखंड स्तर पर हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट के पदों की एक निश्चित मानदेय पर भर्ती हेतु पूर्णतः अस्थायी रूप में (31 मार्च 2023 ) तक स्वीकृति प्राप्त हुई है।
तदानुसार कियान्वयन हेतु चयन समिति की बैठक दिनांक 14/02/2023 को पारित प्रस्ताव के तारतम्य में स्वीकृत पद हेतु दिनांक 23/02/2023 को प्रातः 10 बजे से संध्या 04 बजे तक Walk In Interview ( साक्षात्कार) कार्यालय, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मगरलोड जिला धमतरी (छ.ग.) में आयोजित की गई है।
जिसमें निर्धारित प्रपत्र में भरे हुए आवेदन के साथ आवेदन कर्ता सम्मिलित हो सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में भर्ती कर रहे विभाग
कार्यालय विकास खण्ड स्रोत समन्वयक
समग्र शिक्षा मगरलोड, जिला- धमतरी (छ.ग.)
बी. आर. सी. सी. 7000883870
ई-मेल- brc.magarlod@gmail.com
धमतरी जिला में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या
1 पद
धमतरी शिक्षा विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट
अनिवार्यता / योग्यता
1. हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं) उत्तीर्ण ।
2. स्थानीय बोली का ज्ञान।
3. स्थानीय निवासी को प्राथमिकता ।
समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट का कार्य दायित्व :-
विकासखंड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी विकासखंड संसाधन स्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करने में बी. आर. पी. (समावेशी शिक्षा) का सहयोग करना।
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करने में बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा व थैरेपिस्ट का सहयोग करना। विकासखंड संसाधन स्रोत केन्द्रों की साफ-सफाई तथा सहायक सामग्री का रख रखाव व उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना ।
विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्रोत
केन्द्रों तक पहुंच बनाने में सहायता करना व अभिभावकों को प्रेरित करना।
राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यो का निर्वहन ।
आवेदन की अंतिम तिथि
23/02/2023
वाक इन इंटरव्यू पंजीयन, दस्तावेजसत्यापन एवं साक्षात्कार स्थल :-
कार्यालय विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकास खण्ड मगरलोड, जिला धमतरी
धमतरी शिक्षा विभाग भर्ती में आवेदन कैसे करें
आवेदक को आवेदन के साथ 05 रूपये के डाक टिकट लगा स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा।
आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ संलग्न स्वप्रमाणित दस्तावेज एवं मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकास खण्ड मगरलोड, जिला धमतरी में निर्धारित तिथि 23/02/2023 को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 04:00 बजेतकWalk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी समग्र शिक्षा विभाग में हेल्पर आया अटेंडेंट की वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
1. उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध अस्थाई एवं निर्धारित अवधि (31 मार्च 2023 ) एक माह के लिए रखा जायेगा अतः आवेदक नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
2. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से नियुक्त उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
3. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
4. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नही दी जावेगी ।
5. विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकास खण्ड मगरलोड को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रदद करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नही पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा । इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन / अपील विचारणीय व मान्य नही होगा । विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकास खण्ड मगरलोड के पास सुरक्षित होगा।
6. हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रूपया 6000/- (अक्षरी- छः हजार रूपये मात्र) प्रति माह दिया जायेगा। इसके अतरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
7. आवेदक आवेदन प्रारूप में स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, पदनाम उल्लेखित किया जाना अनिवार्य होगा। अपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेगें।
8. आवेदक की आयु न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना विज्ञापन तिथि से माना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
9. आयु की पुष्टि हेतु हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंक सूची को आधार माना जावेगा ।
10. निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र मान्य होंगे। 11. आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो एवं संलग्न दस्तावेज स्व-प्रमाणित होना आवश्यक है।
स्व-प्रमाणित न होने व दस्तावेज अपूर्ण होने पर आवेदन स्वमेव निरस्त हो जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी समग्र शिक्षा विभाग में हेल्पर आया अटेंडेंट की वेकेंसी, DHAMTARI 5TH PASS JOBS 2023, JOBS
0 Comments