Ticker

6/recent/ticker-posts

CG BEMETARA SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षा विभाग में 64 शिक्षकों की वेकेंसी

CG BEMETARA SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षा विभाग में 64 शिक्षकों की वेकेंसी

विषय:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना अन्तर्गत बेमेतरा जिले में संचालित हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकीय रिक्त पदों में प्रतिनियुक्ति बाबत् उपरोक्त विषयान्तर्गत बेमेतरा जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किया जाना है।


प्रतिनियुक्ति के पदों का विद्यालयवार विवरण निम्नानुसार है -

इस कार्यालय के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस बेमेतरा, नवागढ़, देवरबीजा, थानखम्हरिया, साजा, सिंघौरी, बेरला के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से रिक्त पदों पर शिक्षकों की संविदा भर्ती दिनांक 22.02.2023 को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक एवं दिनांक 23.02.2023 को विषय व्याख्याता अंग्रेजी, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान एवं कला के अभ्यर्थियों का समय 8.00 बजे कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में साक्षात्कार लिये जाने हेतु निर्धारित किया गया था। 


CG BEMETARA SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षा विभाग में 64 शिक्षकों की वेकेंसी


CG BEMETARA SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षा विभाग में 64 शिक्षकों की वेकेंसी


पूर्व में निर्धारित साक्षात्कार तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए सहायक अब दिनांक 22.02.2023 को विषय व्याख्याता शिक्षक विज्ञान एवं कला विषय के साक्षात्कार अंग्रेजी शिक्षक अंग्रेजी, आयोजित किया जावेगा तथा दिनांक 23.02.2023 को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जावेगा। 


साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी प्रातः 8.00 बजे से कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगें । पंजीयन का समय प्रातः 8:00 बजे से प्रात 11.00 बजे तक निर्धारित है।


टीप- प्रयोगशाला सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम, अनारक्षित 01 पद का साक्षात्कार पंजीयन क्रमांक 01 से 100 तक दिनांक 23.02.2023 को तथा पंजीयन क्रमांक 101 से क्रमश: आगे के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगामी तिथि में प्रति 100 की संख्या में प्रतिदिन आयोजित किया जावेगा।


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ देवकर, देवरबीजा, साजा, थानखम्हरिया, सिंघौरी के हिन्दी माध्यम रिक्त पदों की प्रतिनियुक्ति से पद पूर्ति किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रतिनियुक्ति से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के संबंधित शाखा प्रभारी श्री टी. आर. डडसेना, लेखापाल मोबाईल नम्बर 9340178061, 9926177471 से सम्पर्क कर सकते है।

विभाग

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ फोन नं. 07624-296022 ई-मेल cg.deo bemetara@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

64 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
ग्रंथपाल 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 

अनिवार्यता / योग्यता 

शासकीय कर्मचारी 


आवेदन की अंतिम तिथि 

28.02.2023

आवेदन कैसे करें

अतः प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक शिक्षक एवं ग्रंथपाल से दिनांक 28.02.2023 को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) पिन नम्बर 491335 में डाक या अन्य माध्यम से संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। 

प्राप्त आवेदनों को परीक्षण उपरांत उत्कृष्ठता के आधार पर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर को बेमेतरा जिले में प्रतिनियुक्ति आदेश हेतु प्रेषित किया जायेगा। 

अन्य जानकारी हेतु श्री अरविन्द कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मोबाईल नम्बर 9827861576-9009061576 (WhatsApp) से सम्पर्क कर सकते हैं।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG BEMETARA SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षा विभाग में 64 शिक्षकों की वेकेंसी, bemetara teaching jobs 2023, jobs

Reactions

Post a Comment

0 Comments