KVS KORBA RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय कोरबा छत्तीसगढ़ में नर्स, टीचर, खेल प्रशिक्षक, कंप्यूटर टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी
संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 3 कुसमुंझ, कोरबा में गत 2023-24 के लिए अंशकालीन अनुबंध के आधार पर निम्नलिखित शिक्षकों के चयन हेतु एक पैनल तैयार किया जाना है, जिसे निगमित अपर रहने/रिक्त पद होने की स्थिति में आवश्यकतानुसार उनकी सेवाएं सी जाएगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है -
विभाग
केंद्रीय विद्यालय क्र 03, एस ई सी एल कुसमुंडा, कोरबा
दूरभाष- 07815-271252
E-mail: kusmundakv@gmail.com
Website: https://no3korba.kvs.ac.in
रिक्त पदों के नाम
प्राथमिक शिक्षक
स्पोर्ट्स कोच (खो-खो / वॉलीबॉल / फुटबाल / हैंडबाल / बास्केटबॉल / योग शिक्षक, ताईक्वांडो, जूडो, एथलेटिक्स) कला / क्राफ्ट / नृत्य / संगीत शिक्षक
पीजीटी (विज्ञान वर्ग )
टीजीटी (विज्ञान वर्ग )
पीजीटी (कला एवं वाणिज्य वर्ग )
टीजीटी (कला वर्ग )
पीजीटी कंप्यूटर विज्ञान
कंप्यूटर अनुदेशक (माध्यमिक / प्राथमिक कक्षाओं के लिए)
नर्स
अनुदेशक ( Counsellor)/
विशिष्ट शिक्षक (Special Educator)
अनिवार्यता / योग्यता
योग्यता के लिए विभागीय पीडीएफ का अवलोकन करें
आवेदन की अंतिम तिथि
02.03.2023 समय - प्रातः 9 बजे से अपराहन 2 बजे तक
03.03.2023 समय प्रातः 9 बजे से अपराहन 2 बजे तक
07.03.2023 समय प्रातः 9 बजे से अपराहन 1 बजे तक
आवेदन कैसे करें
या अभ्यर्थी आवदेन पत्र विद्यालय की वेब साईट से डाउनलोड करके व पूर्णतया परकर विद्यालय में योग्यता प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ साक्षात्कार के लिए उपर्युक्त दिन न समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं ईमेल के माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं मिले जायेंगे)। साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता देव नहीं होगा |
नोट-
(क) अभ्यर्थी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पड़ाने में निपुण हो तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन का सामान्य ज्ञान हो तथा आयु सीमा 18 से 65 वर्ष के बीच हो।
(ख) वेतन भुगतान केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार किया जाएगा। यह स्पष्ट रूप से विदित हो कि उपर्युक्त पद संविदा पर आधारित है तथा अभ्यर्थी भविष्य में नियमित रूप से नियुक्ति के लिए दावा प्रस्तुत करने का अधिकारी नहीं होगा,
(ग) साक्षात्कार हेतु भारत सरकार के द्वारा जारी कोपि -19 के प्रोटोकाल के तहत हरेक अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है कि यह मास्क लगाकर जायेंगे शमा एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर रखेंगे। कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ छोटे बच्चों की नहीं लायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
KVS KORBA RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय कोरबा छत्तीसगढ़ में नर्स, टीचर, खेल प्रशिक्षक, कंप्यूटर टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, KORBA SCHOOL JOB
0 Comments