Type Here to Get Search Results !

CGPSC STATE SERVICE EXAMS MODEL ANSWER 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा मॉडल आंसर जारी

CGPSC STATE SERVICE EXAMS MODEL ANSWER 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा मॉडल आंसर जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के NOTICE क्रमांक 28 / 2022/परीक्षा/ दिनांक 26/11/2022 प्रकाशन की तिथि 30/11/2022, शुद्धि पत्र 19/2022 / परीक्षा / दिनांक 15/12/2022 के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा- 2022 के प्रथम क्रमांक प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) एवं द्वितीय प्रश्न पत्र (योग्यता परीक्षा) के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प / विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।


अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं।


CGPSC STATE SERVICE EXAMS MODEL ANSWER 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा मॉडल आंसर जारी


विभाग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर 7

नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)

दूरभाष 0771-2331524 फैक्स-2446556 वेबसाइट www.psc.cg.gov.in



परीक्षा का नाम जिसका मॉडल आंसर आया है

राज्य सेवा परीक्षा- 2022


दावा आपत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 

अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन आपत्ति संबंधी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नवत है-

ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की प्रारंभ तिथि
14 फरवरी 2023

ऑनलाइन आपत्ति एवं संबंधित प्रपत्र व प्रमाण स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

राज्य सेवा परीक्षा - 2022 दावा आपत्ति के लिए आवेदन कैसे करें

1. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से मॉडल उत्तर के संदर्भ में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

2. अभ्यर्थी को Activity Section में जाकर Objection Filing पर Click करना होगा Click करने पर ऑनलाइन आपत्ति प्रविष्टि हेतु एक नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा का नाम, प्रश्न-पत्र, सेट तथा प्रश्न क्रमांक का चयन करेंगे, तत्पश्चात आपत्ति के प्रकार का चयन करेंगे, आपत्ति के प्रकार निम्नवत हो सकते हैं -

a. All Answer Options for questions are incorrect. (प्रश्न के समस्त उत्तर विकल्प गलत है।)

b. Answer Option issued by Commission is incorrect. (आयोग द्वारा जारी उत्तर विकल्प गलत है।) c. More than one Answer Options are correct. (एक से अधिक उत्तर विकल्प सही है।)

d. Question is wrong. (प्रश्न गलत है।)

e Question is out of syllabus (प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का है।)

f. There is difference in Hindi and English translation of Question. (प्रश्न के हिन्दी / अंग्रेजी अनुवाद में भिन्नता है।)




CGPSC STATE SERVICE EXAMS MODEL ANSWER 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा मॉडल आंसर जारी




3. किसी भी प्रकार की आपत्ति के चयन के पश्चात अभ्यर्थी को आपत्ति का कारण संबंधित बॉक्स में दर्ज करना होगा, इसके बाद आपत्ति के संदर्भ में प्रमाण स्वरुप आयोग को प्रेषित किए जाने वाले सुसंगत अभिलेख के स्रोत के विवरण का चयन कर स्रोत के संबंध में प्रविष्टि करनी होगी जिसके अंतर्गत प्रमाण स्वरुप प्रयुक्त अभिलेख से संबंधित पुस्तक / समाचार पत्र / पत्रिका का नाम अथवा वेबसाईट का लिंक लिखने के पश्चात लेखक का नाम, संस्करण / प्रकाशन तिथि, संदर्भ पृष्ठों की संख्या इत्यादि का उल्लेख करना होगा तथा संबंधित पृष्ठों की फोटोप्रति ऑनलाइन आपत्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्राप्त आपत्ति विवरण / Objection Details के साथ आयोग को प्रेषित करनी होगी। यदि प्रमाण स्वरुप प्रेषित किया जाने वाला अभिलेख प्रतिष्ठित वेबसाइट से लिया गया हो तो अभ्यर्थी को अभिलेख के लिंक का उल्लेख करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें कि उनके द्वारा अपनी आपत्ति के समर्थन में यदि प्रमाण वेबसाइट से लिया गया हो तो आयोग को उस वेबसाइट का अथवा कंटेन्ट का लिंक न प्रेषित किया जाए अपितु वेबसाइट से कंटेन्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर आयोग को प्रेषित करें।

नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थियों को दर्ज की गई आपत्तियों से संबंधित प्रश्नवार रसीद / पावती का प्रिंट प्राप्त किया जाना होगा, प्रत्येक रसीद / पावती के साथ केवल प्रमाण स्वरूप दर्ज उन्हीं दस्तावेजों को संलग्न किया जाएगा, जो रसीद / पावती पर अंकित प्रश्न क्रमांक से संबंधित हों। रसीद / पावती के साथ प्रमाण स्वरूप दर्ज दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात पेज नम्बरिंग की जानी होगी। दावा आपत्तियों के समर्थन में भेजे जाने वाले दस्तावेजों को आयोग में उपस्थित होकर जमा करें अथवा डाक के माध्यम से आयोग के पते "परीक्षा नियंत्रक, छ.ग. लोक सेवा आयोग, नॉर्थ ब्लॉक, " सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला - रायपुर (छ.ग.) पिन - 492002" पर प्रेषित करें।

प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति हेतु पृथक-पृथक दस्तावेजों का लिफाफा प्रेषित करना होगा। लिफाफे पर परीक्षा का नाम, प्रश्नपत्र ( General Studies / Aptitude Test) अंकित करना होगा तथा प्रश्नपत्र का सेट (A/B/C/D) एवं प्रश्न क्रमांक ( 1/2 / 3 / ......) भी अंकित करना होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CGPSC STATE SERVICE EXAMS MODEL ANSWER 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा मॉडल आंसर जारी, CHHATTISGARH PSC MODEL ANSWER DOWNLOAD

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom