Type Here to Get Search Results !

KONDAGAON DISTRICT COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव जिला एवं सत्र न्यायालय में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की वेकेंसी

KONDAGAON DISTRICT COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव जिला एवं सत्र न्यायालय में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की वेकेंसी

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के WPC NO 591 / 2012 में पारित एकजाई निर्णय दिनांक 19.09.2022 एवं माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के याचिका कमांक 1081 / 2020 नन्दकुमार गुप्ता एवं 140 अन्य विरूद्ध छ०ग० शासन एवं 02 अन्य तथा 06 अन्य याचिका प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 12.05.2022 के पालन में सिविल जिला कोण्डागांव में आकस्मिकता निधि के 12 रिक्त पदों (04 चौकीदार, 04 वाटरमेन एवं 04 स्वीपर) की सीधी भर्ती क्रमांक 83 / दो-12-06 / 2014 कोण्डागांव दिनांक 29.06.2022 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता है :-



KONDAGAON DISTRICT COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव जिला एवं सत्र न्यायालय में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव, जिला-कोण्डागांव छ०ग०


रिक्त पदों की संख्या

12 पद 

रिक्त पदों के नाम 

चौकीदार
वाटरमेन 
स्वीपर

अनिवार्यता / योग्यता 

"योग्यता" के उप कण्डिका 03. "आवेदक बस्तर संभाग का स्थानीय निवासी हो" के स्थान पर "आवेदक भारत का निवासी हो" प्रतिस्थापित किया जाता है। "अन्य शर्तें" के उप कण्डिका 03. "बस्तर संभाग के बाहर के अभ्यर्थियों के आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा" को विलोपित किया जाता है। 

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04.03.2023 शाम 05.00 बजे तक

आवेदन कैसे करें

पूर्व में जारी विज्ञापन में उपरोक्तानुसार संशोधन कर आकस्मिकता निधि के 12 रिक्त पदों (04 चौकीदार, 04 वाटरमेन एवं 04 स्वीपर) पर सीधी भर्ती हेतु पूर्व निर्धारित आवेदन प्रपत्र में दिनांक 04.03.2023 की शाम 05.00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।




KONDAGAON DISTRICT COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव जिला एवं सत्र न्यायालय में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की वेकेंसी




नियम एवं शर्तें

उक्त भर्ती प्रक्रिया अन्तर्गत पूर्व में जिन अभ्यर्थियों के द्वारा दिनांक 30.07.2022 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। उनके प्राप्त हो चुके आवेदन पत्र स्वीकार्य किये जायेंगे तथा उन्हें पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।

पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के WPC NO 591/2012 तथा अन्य संबंधित प्रकरणों में पारित किये गये आदेश के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा पारित किये जाने वाले निर्णय / आदेशों के अध्याधीन होगी। कार्यालयीन विज्ञापन कमांक 83 / दो-12-06/2014 कोण्डागांव दिनांक 29.06.2022 में उल्लेखित शेष भर्ती नियम-निर्देश यथावत रहेंगे। 

आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले पद (पदनाम ) के पद हेतु आवेदन पत्र स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला-कोण्डागांव को सम्बोधित करते हुए प्रस्तुत किये जाने चाहिए।

आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव के शासकीय वेबसाईट www.districts.ecourts.gov.in/kondagaon पर अवलोकन किया जा सकता है।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

KONDAGAON DISTRICT COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव जिला एवं सत्र न्यायालय में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की वेकेंसी, KONDAGAON JOBS 2023, KONDAGAON VACANCY


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom