Type Here to Get Search Results !

CG MAHATMA GANDHI RURAL INDUSTRIAL RECRUITMENT 2023 | महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए भर्ती

CG MAHATMA GANDHI RURAL INDUSTRIAL RECRUITMENT 2023 | महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए भर्ती

मुंगेली जिले के 03 विकासखण्डों के 06 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एंव उत्पादन इकाईयों के लिए टेक्निकल सपोर्ट एजेसी ( TSA ) का चयन किया जाना है। TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधि चयन, बेरोजगार युवाओं/युवतियों/समितियों / महिला स्व सहायता समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाता है, साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडोक्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है। गीठान समिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान ( बी प्लान ) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी है। इस हेतु प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टॉफ स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा। जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। साथ ही साथ जिला स्तर पर अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक होगा।


इस हेतु इच्छुक संस्थाओं / फर्म से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है। अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली के सूचना पटल पर एवं मुंगेली जिले की वेबसाईट https://mungeli.gov.in पर उपलब्ध है।


CG MAHATMA GANDHI RURAL INDUSTRIAL RECRUITMENT 2023 | महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए भर्ती


विभाग

जिला पंचायत मुंगेली छत्तीसगढ़ 
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का विवरण निम्नानुसार है :-

1. ग्राम पंचायत संबलपुर, जनपद पंचायत मुंगेली

2. ग्राम पंचायत लिम्हा, जनपद पंचायत मुंगेली

3. ग्राम पंचायत सांवतपुर, जनपद पंचायत लोरमी

4. ग्राम पंचायत चंदली, जनपद पंचायत लोरमी

5. ग्राम पंचायत सिलतरा, जनपद पंचायत पथरिया

6. ग्राम पंचायत धरदई, जनपद पंचायत पथरिया


चयन का नाम 

महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए निविदा


आवेदन की अंतिम तिथि 

06.02.2023

आवेदन कैसे करें

उपरोक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 98932-38657 एवं 79873-42550 तथा 91658-60271 पर संपर्क कर सकते है।

समस्त नियम / शर्तों में बदलाव का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली के पास होगा। 

रूचि अभिव्यक्ति के प्रकाशन के 14 दिवस के भीतर आवेदन जिला पंचायत मुंगेली के आवक-जावक में जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन के ऊपर 'रूचि की अभिव्यक्ति' महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा लिखा होना अनिवार्य होगा। निर्धारित दिवस के उपरांत प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। 

आवेदन से संबंधित समस्त दस्तावेज ए-4 साईज पेपर में होना अनिवार्य होगा।

संस्था / फर्म को पूर्व में राज्य शासन / केन्द्र शासन द्वारा ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया हो। (100 रूपये के

स्टाम्प में शपथ पत्र प्रदाय करना होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG MAHATMA GANDHI RURAL INDUSTRIAL RECRUITMENT 2023 | महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए भर्ती, CG MUNGELI RECRUITMENT 2023, MUNGELI JOB 2023


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom