Application for opening coaching center in Chhattisgarh district Durg | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कोचिंग सेंटर खोलने हेतु आवेदन
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग प्रदान किये जाने हेतु राज्य में स्थित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से 'रुचि की अभिव्यक्ति का आमंत्रण
जिला दुर्ग में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्था न्यास निधि मद के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा (PSC /SSC/Railway/Banking/ VYAPAM) की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदाय किया जाना है। अतएव विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कार्यरत राज्य स्थित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से रुचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित है। दुर्ग जिले के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय दुर्ग, धमधा, पाटन में कोचिंग कार्य संपन्न कराना होगा।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला दुर्ग (छ.ग.) - 0788 2323655
Email-actwd.durg@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
एस.एस.सी/ बैंकिंग / रेल्वे / व्यापम
कोचिंग खोलने हेतु आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक संस्थाएं आवेदन प्रारूप, न्यूनतम पात्रता शर्तें, सुरक्षानिधि की राशि अथवा अन्य जानकारी दुर्ग जिले के वेबसाईट www.durg.gov.in से अवलोकन अथवा डाउनलोड कर सकते है आवेदन पत्र जिले के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्रस्तुत करने हेतु संस्थाओं को अपने प्रस्ताव के साथ रु. 1000/- राशि का चालान (हेड) में जमा कर मूल प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
नियम एवं शर्तें
इच्छुक कोचिंग संस्थाएं उपरोक्तानुसार पृथक-पृथक विकासखण्डवार 03 बंद लिफाफा पद्धति में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है
प्रथम बंद लिफाफा :- संस्था के अनिवार्य योग्यता संबंधी विवरण ।
द्वितीय बंद लिफाफा :- संस्था के तकनीकी योग्यता संबंधी विवरण।
तृतीय बंद लिफाफा :- वित्तीय प्रस्ताव (दर प्रपत्र ) ।
इन तीनों लिफार्थी को एक बड़े लिफाफ में सील बंद कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगा जमा किये जाने वाले अभिलेखों के प्रत्येक पृष्ठ पर संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर होना चाहिए। संस्था के अनिवार्य योग्यता दस्तावेजों के सही / पूर्ण पाये जाने पर ही द्वितीय लिफाफा खोला जाएगा।
Application for opening coaching center in Chhattisgarh district Durg | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कोचिंग सेंटर खोलने हेतु आवेदन
द्वितीय लिफाफा तकनीकी मूल्यांकन में पात्र पाए जाने पर ही तृतीय लिफाफा खोला जाएगा । संस्था के चयन हेतु कुल 100 अंक निर्धारित होगा। जिसमें 70 प्रतिशत अधिभार तकनीकी योग्यता एवं 30 प्रतिशत वित्तीय मूल्यांकन का अधिभार देते हुए तकनीकी एवं वित्तीय का संयुक्त मूल्यांकन पश्चात् अंतिम मूल्यांकन के आधार पर संस्था का चयन किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (PSC / SSC / Banking/Railway/VYAPAM) की तैयारी के लिये कोचिंग प्रदान किये जाने हेतु राज्य में स्थित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से 'रुचि की अभिव्यक्ति' का आमंत्रण
1. पृष्ठभूमि :- जिला दुर्ग में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्था न्यास निधि मद के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (PSC/SSC/Banking/Railway / VYAPAM) की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदाय किया जाना है।
2. उद्देश्य :- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु प्रयासरत है, उन्हे गुणवत्तायुक्त निःशुल्क कोचिंग प्रदाय करना है, ताकि वे राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन को सुरक्षित कर अपने कैरियर का निर्माण कर सके।
3. कार्य प्रणाली :-
कोचिंग कार्य 6 माह के लिए आयोजित किये जायेगें। दुर्ग वि.ख. के लिए 50, पाटन वि.ख. के लिए 50. धमधा वि.ख. के लिए 50 अभ्यर्थियों को कोचिंग देना होगा।
प्रतिदिन शैक्षणिक दिवस 3 घंटे का होगा। शिक्षण की भाषा हिन्दी एवं अंग्रेजी मिश्रित रूप से किया जा सकता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग कार्य के लिये शैक्षणिक अधोसंरचना (भवन, फर्नीचर एवं अन्य सुविधाएं) विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा। शैक्षणिक स्टॉफ एवं स्टडी मटेरियल मूल्यांकन आदि हेतु टेस्ट की व्यवस्था तथा कम्प्युटर / लैपटाप एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था चयनित कोचिंग संस्थान को करना होगा ।
कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन विभाग द्वारा किया जावेगा। छात्रों के चयन प्रक्रिया में कोचिंग संस्थान की कोई भूमिका नहीं होगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
Application for opening coaching center in Chhattisgarh district Durg | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कोचिंग सेंटर खोलने हेतु आवेदन, COCHING CENTER APPLY
0 Comments