CGPSC EXAM DATE NOTIFICATION 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली परीक्षा तिथि की सूचना
"व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा - 2022 के संबंध में दिव्यांगजनों हेतु महत्वपूर्ण सूचना"
आयोग के सूचना क्र. 29 / 2022 / परीक्षा दिनांक 08.12.2022 के तहत् व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा - 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को 03 जिला क्रमशः बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई एवं रायपुर (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।
विभाग
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर (छ०ग०)
आज़ादी का अमृत महोत्सव
दूरभाष (का.) 0771-2439564
फैक्स: 0771-2331525, 2446556
वेबसाईट: www.psc.gov.in
रिक्त पदों के नाम
व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा
परीक्षा तिथि
26/02/2023
अन्य आवश्यक जानकारी
वर्तमान में जारी व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा - 2022 में दिव्यांगजनों को सह-लेखक की सुविधा दिये जाने / अथवा रखे जाने की अनुमति दिये जाने संबंधी विस्तृत निर्देश उपरोक्त विज्ञापन क्र. 29 / 2022 / परीक्षा दिनांक 08.12.2022 में जारी किये गये हैं। अतः ऐसे सभी दिव्यांग अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में स्वयं द्वारा सहलेखक की व्यवस्था करने का विकल्प का चयन किया गया है वे अभ्यर्थी सहलेखक के साथ सहलेखक रखे जाने की अनुमति लेने के संबंध में अथवा जिन्होंने जिला / संभाग कार्यालय से सहलेखक उपलब्ध कराने का विकल्प लिया है, वे सभी विज्ञापन में उल्लेखित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ परीक्षा तिथि के 7 दिवस पूर्व संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय से अनिवार्यतः संपर्क करें।
अभ्यर्थी एवं उनके सहलेखक द्वारा व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा - 2022 में केल्क्यूलेटर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी एवं सहलेखक को अपने साथ डिजिटल डायरी, केल्क्यूलेटर, सेल्युलर फोन, पेजर और स्मार्ट वॉच लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
परीक्षा परिसर में एवं भवन के अंदर वीक्षक व केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है/ अशिष्ट, उद्दण्ड आचरण करता है / अनुचित / अशोभनीय या अश्लील व्यवहार करता है तो वह परीक्षा से निष्कासित किया जा सकेगा एवं उसकी परीक्षा निरस्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी ऐसे दण्ड का भी भागी होगा, जो आयोग उचित समझे।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CGPSC EXAM DATE NOTIFICATION 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली परीक्षा तिथि की सूचना, CG PSC CIVIL JUDGE EXAM DATE NOTIFICATION 2023, PSC
0 Comments