Type Here to Get Search Results !

BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी

BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी

पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना


संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बिलासपुर अंतर्गत गोकुलनगर व नगर निगम क्षेत्र में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण व देशी आवारा कुत्तों के जन्मदर नियंत्रण कार्यक्रम के सतत संचालन हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पदों पर स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत एक वर्ष हेतु या छग शासन, पशुधन विकास विभाग / संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा स्थाई नियुक्ति किए जाने तक ( जो भी पहले हो ) कलेक्टर बिलासपुर द्वारा अनुमोदित जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को निम्नानुसार निश्चित एकमुश्त मानदेय पर संविदा नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी व्ही एस सी एण्ड ए एच उत्तीर्ण, बिलासपुर जिला के मूल निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 


इच्छुक पात्र अभ्यर्थी कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर (छ ग) से कार्यालयीन समयावधि प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक " संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बिलासपुर " के नाम पर देय रु 10 दस का पोस्टल आर्डर जमाकर दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक पद के विरुद्ध चयन हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं या विभागीय वेवसाइट www.agrportal.cg.nic.in अथवा राष्ट्रीय सूचना केन्द्र बिलासपुर के वेवसाइट www.bilaspur.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है। 


BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी


BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी



जिसके लिए पृथक से रु 10 दस का पोस्टल आर्डर संलग्न करना होगा। निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर कर वांछित शैक्षणिक व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दिनांक 07 अक्टूबर 2022 तक पंजीकृत डाक से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर में सायं 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है। 


निर्धारित तिथि व समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जावेंगे। पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापित पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है



विभाग का नाम

कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बिलासपुर (छ ग)

पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट के सामने बिलासपुर (छ ग) फोन नं 07752-223530 Email: idvsbila.cg@nic.in 

रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ

योग्यता / अनिवार्यता 

दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्व विद्यालय दुर्ग से मान्यता प्राप्त किसी भी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय से विज्ञापित तिथि को बैचलर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी में कम से कम पचास प्रतिशत अंको से स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक है।




BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी




आवेदन की अंतिम तिथि 

30 सितम्बर 2022


आवेदन कैसे करें 

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर (छ ग) से कार्यालयीन समयावधि प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक " संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बिलासपुर " के नाम पर देय रु 10 दस का पोस्टल आर्डर जमाकर दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक पद के विरुद्ध चयन हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं

आवेदक को वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता व विशेषज्ञता के अतिरिक्त अन्य उच्च शैक्षणिक योग्यता हेतु अतिरिक्त बोनस अंक नहीं प्रदाय किए जाएगे।

आवेदक को आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में गैर न्यायिक 50 ₹ के स्टाम्प में एक वर्ष की सेवा हेतु नोटराइज्ड शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

आवेदक को आवेदन पत्र के साथ पत्र व्यवहार के लिए स्वयं के पते लिखे दो लिफाफे जिसमें पांच रुपए के टिकिट लगे हों

चस्पा करना होगा ताकि उनका चयन होने पर उनके पते पर चयन संबंधी सूचना दी जा सके। चयन संबंधी सूचना दिए जाने हेतु मोबाइल व्हाट्स एप नम्बर / ई-मेल की भी जानकारी देना अनिवार्य है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी



अन्य नियम एवं शर्तें

01. स्वीकृत पदों के लिए निर्धारित योग्यता व मापदण्डों के आधार पर जिला स्तर पर विज्ञापन जारी कर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद हेतु बैचलर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी में स्नातक उपाधि धारक अभ्यर्थियों से वर्गवार आवेदन प्राप्त किए जायेंगे।

02. प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद निर्धारित योग्यता व मापदण्डों के आधार पर योग्य पाये गए अभ्यर्थियों के चयन हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्पज्ञ के पद हेतु बैचलर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वर्गवार वरीयता सूची तैयार की जावेगी

03. यदि स्वीकृत पदों के विरुद्ध / निर्धारित पदों के विरुद्ध दो गुना से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं तो कट आफ मार्क निर्धारित कर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी 

04. आवेदक यदि आवेदन के पूर्व किसी शासकीय / अर्धशासकीय पशु चिकित्सा संस्थान में कार्य किया हो या कर रहा हो तो उसे कार्य अनुभव के आधार पर बोनस अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे।

05. पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान बिलासपुर के मद से राशि स्वीकृत किया जाना है। अतः बिलासपुर जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी ताकि बिलासपुर जिले के प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र के अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके ।

06. चूंकि पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के द्वारा एनीमल बर्थ कण्ट्रोल कार्यक्रम व दुर्घटना में घायल पशुओं की सर्जरी करनी होगी, अत: इस पद हेतु मास्टर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी इन सर्जरी एण्ड रेडियोलाजी को 10 प्रतिशत बोनस अंक दिया जावेगा

07. पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद हेतु बैचलर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी के प्राप्तांकों के प्रतिशत के प्रतिशत का 80 प्रतिशत अंक मास्टर आफ वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनीमल हस्बैण्डरी इन सर्जरी एण्ड रेडियोलाजी को 10 प्रतिशत बोनस अंक व अनुभव का 10 प्रतिशत अंक निर्धारित होगा । अनुभव के लिए निर्धारित अतिकतम 10 अंक हेतु प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक अधिकतम पांच वर्ष के लिए हैं ।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



BILASPUR PASHU CHIKITSA VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर पशु चिकित्सा विभाग में वेकेंसी, PASHU VIBHAG BILASPUR VACANCY 2022,  PASHU VIBHAG

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom