SHIKSHA VIBHAG SUKMA SPECIAL EDUCATOR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग सुकमा छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के अनुपालन में समग्र शिक्षा (SE) जिला सुकमा के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर निश्चित अवधि ( 3 माह) हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 30/09/22 को सांय 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, (SE)
जिला - सुकमा, (छ.ग.)
Ph.& Fax No.- 07864284401
Toll Free No. -18002332845
Email Id-deo.sukma2012@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 3 पद
रिक्त पदों के नाम
स्पेशल एजुकेटर
योग्यता / अनिवार्यता
स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित RCI पंजीकृत) में अथवा बी. एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित RCI पंजीकृत)
आवेदक की आयु दिनांक 01.07.2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
30/09/ 2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग कमरा नं. 18 समग्र शिक्षा जिला सुकमा में सीधे स्वीकार नहीं किये जाऐगें आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर से ही स्वीकार होगी।
आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र / अंकसूची देना अनिवार्य होगा।
आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 30/09/ 2022 को शाम 05 बजे तक उपरोक्त पते पर जमा करना होगा। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदक को लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए, अन्यथा आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए।
SHIKSHA VIBHAG SUKMA SPECIAL EDUCATOR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग सुकमा छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
स्पेशल एजुकेटर के पद कार्य दायित्व निम्नानुसार होगा :
1. विकासखण्ड एवं संकुलवार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांगतावार डाटा रखना।
2. चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकतानुसार सुविधा प्रदान करना।
3. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करना तथा उनका सम्पूर्ण रिकार्ड एकत्र कर रखना।
4. इन बच्चों के पालकों को समय-समय पर बैठक लेकर उन्मुखीकृत करना तथा बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना ।
5. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना जैसे छात्रवित्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगता भत्ता दिव्यांगता प्रमाण पत्र, एस्कार्ट ट्रांसपोर्ट, रीडर एलाउन्स, बालिका शिष्यवृत्ति आदि।
6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण में सहयोग हेतु सामान्य शिक्षकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित करना।
7. विभिन्न विभागों व एनजीओ से संपर्क कर विशेष आवयकता वाले बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण व अन्य लाभ की व्यवस्था कराना। शिक्षक का सहयोग
8. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को व्यक्तिगत शैक्षणिक योजना (IEP ) तैयार करने में करना, जिससे बच्चे में कितना परिवर्तन हो रहा है उसका मूल्यांकन कर सके।
9. शालाओं में पियर्स ग्रुप ( सहपाठी समूह ) तैयार करना जिससे वे बच्चे विशेष आवश्कता वाले बच्चों की मदद कर सके।
10. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शालाओं में बाधारहित वातारवरण निर्मित करने में शिक्षकों को प्रोत्साहित करना एवं उनकी संकल्पनाओं का निर्णय करना।
11. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम अनुसार वास्तविक TLM का ही ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना तथा नियमित कक्षा के अतिरिक्त बच्चों के समझ हेतु पृथक प्रयास करना।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
SHIKSHA VIBHAG SUKMA SPECIAL EDUCATOR VACANCY 2022 | शिक्षा विभाग सुकमा छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी, SPECIAL EDUCATOR VACANCY CHHATTISGARH
0 Comments