CG LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर में वेकेंसी
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में PMKVY & MMKVY अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी प्रशिक्षकों का इम्पैनल किये जाने हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे वाक इन इन्टरव्यू रखा गया है। कोर्स सेक्टर का विवरण निम्नानुसार है:
विभाग का नाम
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, बिलासपुर (छ.ग.)
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ( DPLCs)
बिल्हा मोड़ के पास, रायपुर रोड, निपनिया ( बिल्हा), जिला- बिलासपुर (छ0ग0 ) - 495224
Ph. Number- 70005-44033
e-mail Id dplcbsp@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 6 पद
रिक्त पदों के नाम
Apparel Made- UPS & Home Furnishing-Sewing Machine Operator
आईटीआई / ग्रेजुएट / 6 साल का अनुभव / आईटीआई / कंप्यूटर डिप्लोमा
Assistant Electrician-Construction
10 वीं + अनुभव
Healthcare Sector- General Duty Assistant
बीएससी / जीएनएम नर्सिंग / ड्यूटी असिस्टेंट अनुभव
IT-ITes- Domestic Data Entry Operator 5. Retail- Retail Sales Associate
10 वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा + फील्ड अनुभव
Automotive-Taxi Driver
10 वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस + अनुभव
योग्यता / अनिवार्यता
यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिए सक्षम है, तो पृथक-पृथक आवेदन करें।
आवेदन की अंतिम तिथि
वाक इन इन्टरव्यू दिनांक 25 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से रखा जाना है।
पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन 10:00-11:30
साक्षात्कार का समय 12:00-5:00
आवेदन कैसे करें
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया (बिल्हा) बिलासपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी अभ्यर्थियों का प्रशिक्षक के रूप में एक वर्ष का इम्पैनल किये जाने हेतु वाक इन इन्टरव्यू दिनांक 25 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से रखा जाना है।
जिसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क. 01 में दिया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप बिलासपुर जिले के बेब पोर्टल www.bilaspur.gov.in से प्राप्त कर सकते है, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में सरल क. 01 से 06 तक के कोर्स हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 को निर्धारित समयानुसार हेतु उपस्थित होवे।
CG LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर में वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
संबंधित क्षेत्र में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदत्त TOT / Domain Certification (Under Validity) को प्राथमिकता दी जायेगी
अगर अभ्यर्थियों को सामान अंक प्राप्त होते है तो ऐसे अभ्यर्थी जो ट्रेनिंग कार्य के साथ-साथ नियोजन कार्य में भी संलग्न रह चुके हैं उन्हें पूर्व में नियोजन कार्य में प्राप्त अंक के अनुसार वरीयता दी जायेगी।
अभ्यर्थियों का चयन प्राप्तांक, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। 6. संबंधित क्षेत्र में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदत्त TOT / Domain Certification (Under Validity) को वरीयता दी जायेगी।
चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिले के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर उल्लेख करें, ताकि संपर्क किया जा सके।
चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षक मानदेय राशि रू. 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये मात्र) प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।
चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर प्रशिक्षण कार्य हेतु इम्पैनल्ड होने की स्वीकृति देना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।
CG LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर में वेकेंसी
चयनित उम्मीदवार TOT / Domain Certification नहीं होने की स्थिति में एक माह के भीतर सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य रहेगा।
आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगं मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करें।
उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है।
चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका काउंसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना होगा। जिस पर मेहमान प्रशिक्षक के मानदेय की समीक्षा एवं सेवावृद्धि निर्भर करेगी।
अगर किसी बैच में प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाती है, तत्पश्चात संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
CG LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर में वेकेंसी
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु एक वर्ष के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्य अवधि बढ़ाई जावेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए एम्पैनल करके रखा जायेगा, प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 15 दिवस पूर्व बुलाया जायेगा।
यदि आवेदक किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।
चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी वाद-विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, बिलासपुर को होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर में वेकेंसी, LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022, LIVELYHOOD COLLEGE JOBS
0 Comments