Ticker

6/recent/ticker-posts

CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


यदि दिनांक 18.07.2022 तक प्राप्त आवेदनों में पूर्व में जारी अनुसार पात्रता रखने वाले उम्मीदवार न मिल पाने की स्थिति में जिलास्तरीय तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर उक्त पदों पर नियुक्ति कर सकती है। 

साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष / ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।



CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (आदिम जाति कल्याण ) जिला- महासमुन्द (छ. ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

जिला परियोजना समन्वयक 
वेतन 18 हजार 

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर )
वेतन 15 हजार 


योग्यता / अनिवार्यता 

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

2. वन अधिकार अधिनियम, 2008 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा । 

3. अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।

4. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा । जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। 

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 18.07.2022


आवेदन कैसे करें 

(i) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 18.07.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे।

(ii) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 10 जुलाई पश्चात् साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। 

आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। 

अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सूचारू कियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है।



CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

पद के कर्तव्य (जिला परियोजना समन्वयक)


1. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा- एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर सहायक आयुक्त / जिला नोडल अधिकारी

को उपलब्ध कराने में सहयोग करना। वन अधिकार समितियों के सदस्य / मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के क्रियान्वयन से संबंधित 2.

व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना। फील्ड वर्कर के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करना । डीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना। 3.

4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों / जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना।

5. व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना।

6. जिला स्तर एवं अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।

7. वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर

समन्वय स्थापित करना।

8. जिला अधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य

9. जिला नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।



CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी



क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)

1. वन अधिकार अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।

2. वन अधिकार समितियों के सदस्य / मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के कियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समस्याओं का निराकरण में सहयोग करना।

एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना।

फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों / जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना।


व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना। इस हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करना।

अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।

FAUK Van adhikarFUKWVan Adhikar Presh Vigyapti Letter-2.Dock

वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना।

अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।

वन अधिकार जैसे- व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन के दावे तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने में कठिनाईयों का निराकरण इत्यादि में सहयोग प्रदान करना।

अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य ।





विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE VACANCY 2022 | कलेक्टर ऑफिस महासमुंद छत्तीसगढ़ में वेकेंसी, MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE JOBS 2022, MAHASAMUND VACANCY

Reactions

Post a Comment

0 Comments