Type Here to Get Search Results !

MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


संचालनालय चिकित्सा शिक्षा पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी०के०एस० भवन परिसर रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस / बीडीएस) में प्रवेश वर्ष 2021 हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाया जा रहा है जिसकी जानकारी दी जा रही हैं 


विभाग

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी०के०एस० भवन परिसर रायपुर, छत्तीसगढ़

:

पूर्व सत्रानुसार ऑन-लाईन आवेदन शुल्क :


1. अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु - रू.1000/- (रू. एक हजार मात्र)


2. अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी हेतु रू. 500/- (रू. पांच सौ मात्र) 3. अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू.10000/- (रू. दस हजार मात्र)


ऑन-लाईन आवेदन प्रारंभ तिथि :- दिनांक 20 Jan 2022, समय 11:00AM ( 11:00 Hrs) ऑन-लाईन आवेदन अंतिम तिथि :- दिनांक 28 Jan 2022, समय 11:59PM (23:59 Hrs )


MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें



MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


केवल एमबीबीएस के प्रथम आवंटन के पश्चात् पूर्व से आवेदित अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क जमा कर एवं पुनः संस्था चयन (Choice) हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा (पूर्व संस्था वपन शून्य जायेगा) किन्तु Type of College Seat Govt. / Pvt. / NRI में अथवा अन्य कोई भी परिवर्तन नहीं कर सकेंगे अतः प्रथम ऑनलाईन आवेदन में ही इसका विवेकानुसार चयन करें 


तथा पंजीयन शुल्क जमा कर ही आवेदक द्वितीय काउंसिलिंग एवं आगामी काउंसिलिंग चरण में नियमानुसार पात्र होंगे एवं आवंटन हेतु नयी प्राविण्यता सूची जारी की जायेगी। किन्तु नया ऑन-लाईन आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।


पंजीयन शुल्क:


यह राशि वापसी योग्य (Refundable) है, किन्तु द्वितीय काउंसिलिंग में आबटन उपरान्त प्रवेश नहीं लेते हैं तथा प्रवेश लेकर सीट त्यागते है तो यह राशि राजसात (Forfeit) कर ली जायेगी।


(बीडीएस पाठ्यक्रम में यह पंजीयन शुल्क लागू नहीं है)

(देखें भारत का राजपत्र असाधारण भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद संशोधन अधिसूचना नई दिल्ली


MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


पंजीयन राशि 

UR

शासकीय महाविद्यालय हेतु पंजीवन राशि 10000/- ( दस हजार मात्र)

निजी महाविद्यालय हेतु पंजीयन राशि 5000/- (पाच हजार मात्र)


ऑन-लाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी :


1. ऑनलाईन आवेदन एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया CHIPS (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के द्वारा की जा रही है अतः तत्संबंधी जानकारी हेतु फोन नं. 7898041982 में सम्पर्क करें अथवा support.slcm@cgchips.in पर ई-मेल करें।


2. ऑन-लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम 2018 का पूर्णतः अध्ययन कर लें, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि।


3. ऑन लाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।


4. यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे।


5. काउंसिलिंग की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का प्रतिदिन अवलोकन करें।



MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


6. मॉप-अप राउण्ड की सूचना जारी होने पर कम समय की संभावना बनी रहती है, अतः लगातार नियमित वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करे एवं समस्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें, स्नातक प्रवेश नियम 2018 के नियम 7 (xxi) का अवलोकन करें तथा ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2018 के नियम 7 (iii) )


7. ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे:- अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।


8. शुल्क जमा हेतु RuPay / Visa / Master Card / Maestro / Credit Cards / Internet Banking / IMPS / Cash Card / Mobile Wallets / Debit Cards ही मान्य होगें तथा अतिरिक्त शुल्क जमा होने पर रिफण्ड जमाकर्ता खाते में ही वापस किया जा सकेगा किसी अन्य खाते में स्थानांतरण नहीं किया जा सकेगा।


9. प्रथम काउंसिलिंग में आबंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना एवं पात्र होना आवश्यक है तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा अन्यथा अपात्र हो जायेंगे (देखें छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम 2018 के नियम 7 (x) )


10. यदि केवल अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) सीट में द्वितीय काउंसिलिंग में आवंटन होता है, तथा आवेदक द्वारा प्रवेश नहीं लेने पर पंजीयन शुल्क राजसात (Forfeit) हो जायेगी। 


11. ऑन-लाईन आवेदन पश्चात् आगामी कार्यवाही हेतु काउंसिलिंग शेड्यूल (Counselling Schedule) का अवलोकन करे।



MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


12. छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार अनुसूचित जनजाति 32 प्रतिशत आरक्षण को दो भाग में दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति (सभी ) 30 प्रतिशत, विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति 02 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी तथा विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति में सीट रिक्त होने पर नियमानुसार ST Noclass में परिवर्तित कर दी जायेगी 


तथा यदि अनुसूचित जनजाति विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के आरक्षित सीट की संख्या से अधिक आवेदक होने पर वे नियमानुसार अनुसूचित जनजाति (सभी) में प्रावीण्यतानुसार पात्र होंगे।


विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति का लाभ लेने हेतु आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में यथा स्थान अंकित करना होगा। वर्तमान में विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति संबंधित सूची इस सूचना के साथ संलग्न है तथापि यदि इस सूची में कोई परिवर्तन किया गया होगा तो, छत्तीसगढ़ शासन की अद्यतन सूची मान्य की जायेगी।


नोट :

1. उपरोक्त सूचना में नियम की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई किन्तु सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया नियम हेतु "छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018" का अवलोकन करें।


2. काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।


3. आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।


MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें


4. आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से कम से कम 36 घण्टे पूर्व कर दें, चूंकि बैंक गेटवे इत्यादि संबंधित जटिलताओं से कई बार ऑनलाईन किये गये भुगतान का क्लीयरेन्स (clearance) 24 घण्टे ले लेता है। अन्यथा समय-सीमा में आवेदन करने हेतु दो बार ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करना पड़ता है, यद्यपि अतिरिक्त पंजीयन शुल्क यदि उपरोक्त उल्लेखित जटिलताओं के कारण जमा हो जाता है तो, यह राशि वापसी योग्य है।



आवेदन की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि :- दिनांक 28 Jan 2022, समय 11:59PM (23:59 Hrs )

आवेदन कैसे करें 

दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक से आवेदन करें 





MBBS AND BDS ADMISSION 2022 | एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें, MBBS AND BDS ADMISSION 2022, MBBS ADMISSION ONLINE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom