Type Here to Get Search Results !

महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी

महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी


  • संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन ब्लाक एक द्वितीय तल नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के 200 पदों पर खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती की जा रही है। 
  • जिसमे केवल महिला ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • व्यापम के द्वारा परीक्षा ली जाएगी। 
  • जिसमे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। 
  • जिसमे निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा। 
  • व्यापम के दिशा निर्देश के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जाएगी।  

महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी

विभाग 

संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन ब्लाक एक द्वितीय तल नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ 


महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी
महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी



महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी

रिक्त पदों की संख्या 

कुल 200 पद 

खुली सीधी भर्ती 
अनारक्षित  42 पद 
अनुसूचित जाति 2 पद 
अनुसूचित जनजाति  32 पद 
अन्य पिछड़ा वर्ग 14  पद 
दिव्यांग जन 7 पद 

परिसीमित सीधी भर्ती 
अनारक्षित  41 पद 
अनुसूचित जाति 11 पद 
अनुसूचित जनजाति 31 पद 
अन्य पिछड़ा वर्ग 14 पद 
दिव्यांग जन 7 पद 

महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी

रिक्त पद

पर्यवेक्षक ( सुपरवाइजर )

( तृतीय श्रेणी कार्यपालिक केवल महिला )

नौकरी का स्थान 

छत्तीसगढ़ 

अनिवार्यता 

12वीं उत्तीर्ण 
स्नातक उत्तीर्ण 
पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता हैं
छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
लिखित परीक्षा लिया जायेगा 
खुली भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से होगा 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम के द्वारा परीक्षा लिया जायेगा 
चयन परीक्षा 3 घंटे का 200 अंक का होगा 
चयन प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी 
परीक्षा के लिए यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा 
खुली भर्ती एवं परिसीमित भर्ती की अलग अलग सूची तैयार की जाएगी 
केवल लिखित परीक्षा लिया जायेगा साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा 
चयनित उम्मीदवारों को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जायेगा 
वेतन एक से तीन वर्ष तक स्टायपंड के रूप में दिया जायेगा 
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के रूप में दस वर्ष  का अनुभव 





उम्र सीमा 

अधिकतम 40 वर्ष 

आवेदन का प्रकार 

ऑनलाइन आवेदन करना होगा 

फीस 



महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी में वेतनमान 

वेतन मैट्रिक्स लेवल 5200-20200 GRADE PAY 2400

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 

दिनांक 3/12/2021

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 30/12/2021


महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी परीक्षा तिथि 

दिनांक 23/1/2022 रविवार

आवेदन कैसे करें 

दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

हेल्पलाइन नंबर 

07712972780

परीक्षा शहर 

अंबिकापुर बिलासपुर दुर्ग रायपुर जगदलपुर 

परीक्षा शुल्क 
अनारक्षित  350
अन्य पिछड़ा वर्ग 250
अनुसूचित जाति / जनजाति / निःशक्त 200


आवश्यक दस्तावेज जो सबके पास रहना चाहिए 

5 वीं प्रमाण पत्र
8 वीं प्रमाण पत्र
10 वीं प्रमाण पत्र
12 वीं प्रमाण पत्र
आधार कार्ड 
परिचय पत्र 
पासपोर्ट साइज़ फोटो 
पेन कार्ड 
ड्राइविंग लाइसेंस 
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र 
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र 
अनुभव प्रमाण पत्र
स्नातक डिग्री 
स्नातकोत्तर डिग्री
सम्बंधित पद के योग्यता के अनुसार डिग्री

मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना के लिए वेबसाइट के मेरिट लिस्ट सेक्शन में देख सकते है 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़, नया रायपुर के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों हेतु खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 2021 दिनांक 23 जनवरी 2021 को दो पालियों में किया जायेगा। 

इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 03.12.2021 से 30.12.2021 तक निर्धारित है। पूर्व में यह परीक्षा 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किया जाना था

किन्तु अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु यह परीक्षा अब प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी। 

इस हेतु ऑनलाइन त्रुटि सुधार की सुविधा अब दिनांक 31.122021 से दिनांक 04.01.2022 तक कुल पाँच दिवस होगी। इस अवधि में त्रुटि सुधार में अभ्यर्थी अपने परीक्षा केन्द्र / परीक्षा शहर में भी परिवर्तन कर सकेगा । 

सामान्यतः त्रुटि सुधार में परीक्षा केन्द्र / परीक्षा शहर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है। जो अभ्यर्थी आज दिनांक 30.12.2021 तक आवेदन किए हैं, वे ही परीक्षा शहर में परिवर्तन कर सकते हैं ।

व्यापम वेबसाइट के माध्यम से सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने हेतु अपने निवास के निकटतम जिले का चयन करें यह सुविधा ऑनलाइन त्रुटि सुधार के समय उपलब्ध रहेगी । 

कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

नया निर्देश 20/1/2022

पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा (MBS21) हेतु विशेष निर्देश के संबंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों हेतु खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा दिनांक 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में किया जायेगा। 


उक्त भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। व्यापम द्वारा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में निम्नानुसार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं :

प्रथम पाली की परीक्षा हेतु अम्बिकापुर में 71, बैकुण्ठपुर में 15, बिलासपुर में 193 दंतेवाड़ा में 06, धमतरी में 25, दुर्ग में 113, जगदलपुर में 35, जांजगीर में 28, जशपुर में 10, कांकेर में 24, कबीरधाम में 17, कोरबा में 30 महासमुंद में 32, रायगढ़ में 51, रायपुर में 158, एवं राजनांदगाँव में 31 इस तरह कुल 839 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं ।

इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु अम्बिकापुर में 09, बैकुण्ठपुर में 03, बिलासपुर में 16,

दंतेवाड़ा में 02. धमतरी में 02 दुर्ग में 10, जगदलपुर में 09, जांजगीर में 04, जशपुर में 03, कांकेर

में 03, कबीरधाम में 03, कोरबा में 04, महासमुंद में 04, रायगढ़ में 08, रायपुर में 18, एवं

राजनांदगाँव में 04, इस तरह 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं ।

अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि -

1. उक्त परीक्षा हेतु कुछ जिलों में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। कई परीक्षा केंद्र शहरी सीमा से काफी दूर है। अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि वे परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें। 


2. यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन

नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 7470470609 पर संपर्क कर सकते हैं। 

जिला स्तर पर भी एक हेल्पलाइन दिनांक 21 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 को उपलब्ध रहेगा, जहाँ से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 

3. कोविड संक्रमित अभ्यर्थी कोविड सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को एक दिन पूर्व जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी है ताकि संक्रमित

अभ्यर्थी हेतु पृथक से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जा सके ।

कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

(डॉ. प्रदीप चौबे)

सलाहकार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर

 







नया निर्देश 20/1/2022








व्हाट्सअप ग्रुप


महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी, महिला बाल विकास में 200 पदों की वेकेंसी 2021, mahila baal vikas me vacancy, mahila baal vikas recruitment, 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom