Type Here to Get Search Results !

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

100 सीटों पर निःशुल्क कोचिंग छत्तीसगढ़ में
कार्यालय अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ 
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग एसएससी / बैंकिंग / रेलवे भर्ती बोर्ड / छत्तीसगढ़ व्यापम अन्य विभाग निकाय एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाया जा रहा है प्रशिक्षण सत्र 2021-22 राजीव युवा उत्थान में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण निजी कोचिंग संस्था से निःशुल्क कराया जायेगा। 

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

विभाग 

कार्यालय अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ 



FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR
FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR


रिक्त सीटों की संख्या 

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

कुल 100 सीट 
अनुसूचित जनजाति 50 सीट 
अनुसूचित जाति 30 सीट 
अन्य पिछड़ा वर्ग  20 सीट 
33 % स्थान महिला के लिए आरक्षित

रिक्त पद

एसएससी
बैंकिंग रेलवे भर्ती बोर्ड
छत्तीसगढ़ व्यापम 
अन्य विभाग निकाय
अन्य प्रतियोगिता परीक्षा

कोचिंग का स्थान 

बिलासपुर 

अनिवार्यता 

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी अनिवार्य है। 
  • स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। 
  • शासकीय सेवा वाले इस योजना में पात्र नहीं होंगे। 
  • चयनित अभ्यर्थी को योजना का लाभ एक बार ही दिया जायेगा। 
  • तीन लाख वार्षिक आय वाले इस योजना के लिए पात्र होंगे। 
  • आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
  • प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से चयन होगा। 
  • परीक्षा एवं परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में दी जायेगी। 
  • प्रतिमाह स्कालरशिप 1000 रूपये दिया जायेगा। 
  • छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाएगी।  
  • 6 - 6 माह की प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 
  • कोचिंग संस्था द्वारा टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकेंगे। 
  • परीक्षा की तैयारी करते हुए सभी समस्या का समाधान किया जायेगा। 
  • प्रशिक्षण कक्ष कंप्यूटर कक्ष एवं कोचिंग संस्था की व्यवस्था विभाग द्वारा व्यवस्था की जाएगी। 
  • कुर्सी टेबल बिजली पंखा लाइब्रेरी पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। 
  • कोचिंग केंद्र में विशेषग्य स्टेशनरी पुस्तक स्टडी मटेरियल नियमित मासिक त्रैमासिक अर्धवार्षिक टेस्ट व्यक्तिगत विकास इंग्लिश स्पोकन साक्षात्कार के प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। 
  • गलत जानकारी नहीं देना है ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की जा सकती है। 
  • ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जा सकती हैं। 

परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR 

  • तत्समय में प्रचलित परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा होगी। 
  • समसामयिक विषय
  • भारत का इतिहास 
  • स्वतंत्रता आन्दोलन 
  • संविधान तथा राजव्यवस्था 
  • भारत तथा विश्व का भूगोल 
  • अर्थव्यवस्था 
  • सामान्य विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी 
  • पर्यावरण 
  • सामान्य हिंदी 
  • सामान्य अंग्रेजी 
  • संख्यात्मक 
  • अभियोग्यता 
  • गणितीय योग्यता 
  • सामान्य मानसिक योग्यता 
  • छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 


उम्र सीमा 

अधिकतम 30 वर्ष 

आवेदन का प्रकार 

रजिस्टर्ड डाक से आवेदन करना हैं। 



आवेदन की अंतिम तिथि 

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR

दिनांक 6/12/2021 

आवेदन कैसे करें 

अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र साइंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर में दिनांक 6/12/2021  तक रजिस्टर्ड डाक से आवेदन कर सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज जो सबके पास रहना चाहिए 

5 वीं प्रमाण पत्र
8 वीं प्रमाण पत्र
10 वीं प्रमाण पत्र
12 वीं प्रमाण पत्र
आधार कार्ड 
परिचय पत्र 
पासपोर्ट साइज़ फोटो 
पेन कार्ड 
ड्राइविंग लाइसेंस 
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र 
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र 
अनुभव प्रमाण पत्र
स्नातक डिग्री 
स्नातकोत्तर डिग्री
सम्बंधित पद के योग्यता के अनुसार डिग्री

FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR


मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना के लिए वेबसाइट के मेरिट लिस्ट सेक्शन में देख सकते है 



 



FREE COACHING CENTRE IN BILASPUR, BILASPUR ME FREE COACHING KAHAN  HAI, BILASPUR ME FEE COACHING CENTRE, BILASPUR ME FREE COACHING CENTRE KAHAN KAHAN H

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom