Ticker

6/recent/ticker-posts

yoga and sports teacher recruitment in chhattisgarh district korea

yoga and sports teacher recruitment in chhattisgarh district korea

योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक भर्ती हेतु सूचना

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ0ग० का क्रमांक / 2253/ समग्र शिक्षा / पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर दिनांक 27.08.2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग/ खेल / शिक्षक / प्रशिक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानेदय 10000.00 (दस हजार रूपये मात्र) प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मानेदय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। विद्यालयवार पदों की स्वीकृती निम्नानुसार है:-

yoga and sports teacher recruitment in chhattisgarh district korea


department name

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी 
समग्र शिक्षा जिला- कोरिया, बैकुन्ठपुर (छ.ग.)
(E-mail- rmsa.korea@gmail.com

post name

योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  4 पद 


Eligibility

01 शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.पी.एड.) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री।

02 शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।

03 स्थानीय उम्मीएवारों को प्राथमिकता 

Salary Details

10 हजार रूपये तक 


Age limit

21 वर्ष से 35 वर्ष 

application last date

दिनांक 16/12/2024 तक आवेदन करें 


How to Apply

उपरोक्तानुसार योग/ खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पद पर मार्च 2025 तक के लिए अस्थाई रूपं से सेवायें लिया जाना है। इस हेतु दिनांक 16/12/2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर जिला-कोरिया पिन कोड 497335 के पते पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है। भर्ती एवं पात्रता की भर्ती एवं आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताएं संबंधी विस्तृत जानकारी https://korea.gov.in/. में प्राप्त की जा सकती है।

Selection Process

01 निर्धारित न्युनतम योग्यता स्नातक (बी०पी०एड०) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80 प्रतिशत ।

02 संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एक वर्ष का 03 अंक एवं अधिकतम 15 अंक।

03 राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय शारीरिक खेल / योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक।

04 आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 1. 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी। के पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूची बिन्दु

05 मेरिट के आधार पर 3 लोगों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा।




Reactions

Post a Comment

0 Comments