Ticker

6/recent/ticker-posts

samaj kalyan vibhag recruitment in dantewada chhattisgarh

samaj kalyan vibhag recruitment in dantewada chhattisgarh

युवोदय कार्यक्रम (जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और यूनिसेफ का संयुक्त प्रयास) एक स्वैच्छिक पहल हैं, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, स्वच्छता और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना हैं। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और यूनिसेफ के सहयोग से संचालित होगा, स्थानीय चुनौतियों को सामुदायिक आधारित स्थायी हस्तक्षेपों के माध्यम से हल करने के लिये ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति की जा रही हैं। ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति हेतु मापदण्ड अनुसार भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 09.12.2024. से 16.12.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। 

आवेदन विभागीय वेबसाईट www.dantewada.gov.in में विज्ञापन अनुसार आवेदन का प्रारुप डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र सीधे स्वयं कार्यालय में / पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप संचालक समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा के पदनाम से प्रेषित किया जा सकता हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। विज्ञापित पद का विवरण निम्नानुसार हैं।


samaj kalyan vibhag recruitment in dantewada chhattisgarh


department name

कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग 
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा
कार्यालय का दूरभाष नंबर-07856-252251 
ई-मेल पता-dpsw.dantewada@gmail.com


post name

ब्लॉक समन्वयक

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  4 पद 


Eligibility

12 वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान
1. स्वयं सेवकों की पहचान, प्रशिक्षण, और पंजीकरण करना।

2. महिला और पुरुष स्वयंसेवकों के समान अनुपात को प्राथमिकता देना।

1. सामाजिक कार्य, ग्रामीण विकास, या संबंधित क्षेत्र में अनुभव को प्राथमिकता।

2. स्थानीय गोंडी भाषा में दक्ष होना अनिवार्य हैं।

3. दस्तावेजीकरण, रिपोर्ट लेखन, और डिजिटल टूल्स में कार्य कुशलता होना अनिवार्य हैं।

4. दंतेवाड़ा जिले के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश की समझ होना चाहिये।

Salary Details

15000/-

application last date

दिनांक 16.12.2024 तक आवेदन करें ।


How to Apply

उप संचालक समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा के पते पर आवेदन करें ।

Selection Process

चयन प्रक्रियाः-
उक्त पद के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंको का 80 प्रतिशत अंक, एवं अनुभव हेतु अधिकतम 15 अंक (03 अंक प्रतिवर्ष के मान से अधिकतम पांच वर्ष के लिये 15 अंक), पात्र-अपात्र के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जावेगी, तदोपरान्त दावा-आपत्ति के लिये 03 दिवस का समय निर्धारित हैं, दावा आपत्ति पश्चात पात्र आवेदकों का साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जायेगी।




Reactions

Post a Comment

0 Comments