health department vacancy in surajpur chhattisgarh
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य, मिशन, रायपुर, छ०ग० के पत्र क्रमांक/एन.एच.एम./एच. आर/2024/1065/2048 रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.11.2024 में दिए गए निर्देश के परिपालन में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर छ०ग० के अधीनस्थ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त निम्नांकित पदों की संविदा भर्ती हेतु वांछित योग्यताधारी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 20/02/2024 कार्यालय में आमंत्रित किया जाता है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर छ०ग०
(राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई)
E-Mail ID: cmhosurajpur@gmail.com
post name
Laboratory technicians
Laboratory
Technicians - DPHL
Physiotherapist
Dental Assistant
MO - AYUSH
Staff Nurse - NRC
Lab Attendant - DPHL
Programme Associate
- ΝΤΕΡ
Lab Supervisor
Jr. Secretarial
Assistant BPMU
Staff Nurse
RHO (M)
Jr. Secretarial Assistant
Fourth Class Worker
Block Programme Manager
Laboratory
Technicians
cook cum care taker
Attendant
Feeding Demostrator
Jr. Secretarial Assistant - PADA
Aya Bai
Cleaner
Support Staff (House
Keeping)
Peer Supporter
Staff Nurse
2nd ANM
Jr. Secretarial Assistant DPMU
Staff Nurse
number of posts
कुल पदों की संख्या - 96 पद
Age limit
45 वर्ष तक आवेदन करें
application last date
दिनांक 20/02/2024 तक आवेदन करें ।।
How to Apply
आवेदन के संबंध में आवेदकों के लिए दिशा- निर्देश
आवेदन पत्र इस भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में समस्त वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंक-सूचियों की स्वहस्ताक्षरित सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत किये जावें। अंकों के स्पष्ट गणना हेतु ग्रेडिंग पद्धति से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने अंकों की अंकसूची भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। अंक सूची संलग्न न होने की स्थिति में अंकों के स्पष्ट गणना नहीं होने की दशा में अभ्यर्थी अपात्र किये जावेंगे एवं दावा-आपत्ति में अंकसूची जमा करने का अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध करते हुए पृष्ठ कमांक भी अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित कम से ही व्यवस्थित करें।
(1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. जाति प्रमाण पत्र 4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र 5. अन्य प्रमाण पत्र 6. लिफाफा)
Selection Process
अनुभव के अंक/बोनस का अंक + कौशल परीक्षा के अंक
स्क्रिनिंग/कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा / साक्षात्कार परीक्षा लिये जाने के संबंध में निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच / स्क्रूटनी कर पात्र अभ्यार्थियों की वरीयता क्रम सूची बनाई जायेगी एवं निम्नानुसार विज्ञापित पदों की संख्या के आधार पर अभ्यर्थियों का मेरिट सूची तैयार किया जावेगा
0 Comments