chhattisgarh gramin rojgar guarantee yojna bharti 2024
आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा के पत्र क्रमांक/2514/ वि-7/स्था/MGNREGA/2024 दिनांक 08.10. 2024 के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिला स्तर पर समन्वयक (तकनीकी) (संविदा), कम्प्यूटर प्रोग्रामर (संविदा) एवं लेखापाल (संविदा) नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं, विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16/12/2024 सायं 5.30 बजे तक परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डी.आर.डीए), जिला-मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर के नाम पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिला स्तर पर नियुक्ति हेतु विज्ञापित पदो का विवरण निम्नानुसार है -
department name
कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा)
कलेक्टर जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.)
Email ID: pddrdameb@gmail.com
post name
समन्वयक
कंप्यूटर प्रोग्रामर
लेखापाल
number of posts
कुल पदों की संख्या - 3 पद अनारक्षित
Eligibility
प्रथम श्रेणी बी.ई./बी.टेक. / (सिविल / कृषि अभियांत्रिकी) उपरोक्त विषयों में उच्चतर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों को 15600- प्राथमिकता।
Salary Details
16 हजार रूपये तक
Age limit
45 वर्ष तक
application last date
दिनांक 16/12/2024 तक आवेदन करें ।
How to Apply
दिनांक 16/12/2024 सायं 5.30 बजे तक परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डी.आर.डीए), जिला-मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर के पते पर आवेदन करें ।
0 Comments