govt jobs 2024 in chhattisgarh district rajnandgaon
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में निर्धारित प्रारूप में केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से ही आवेदन जमा कर सकते हैं।
संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, राजनांदगांव के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत जिला राजनांदगांव में संचालित शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत पद के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
department name
कार्यालय-प्राचार्य/नोडल अधिकारी
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव (छ.ग.)
Industrial Training Institute
Web Site:- http://itirjnd.ac.in/
e-mail:- itirjnd@rediffmail.com
post name
मेहमान प्रवक्ता
फिटर
विद्युतकार
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रीकल)
वेल्डर
मैकेनिक डीजल
number of posts
कुल पदों की संख्या - 7 पद
application last date
दिनांक 09.12.2024 तक आवेदन करें
How to Apply
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 09.12.2024 को अपरान्ह 5.00 बजे तक है। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पेंड्री राजनांदगांव, जिला- राजनांदगांव (छ.ग.) से प्राप्त किया जा सकता है या https://rajnandgaon.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है ।
विभागीय नोटिफिकेशन
0 Comments