chhattisgarh new govt jobs for december month in kondagaon district
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड, वि०खं० एवं जिला कोण्डागांव, छ०म० को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की भर्ती की जानी है। उक्त आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की भर्ती पूर्णकालिन के लिए ही होगी, यह भर्ती पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड के स्वामित्व के अधीन होगी।
department name
कार्यालय सूर्य उदय महिला कलस्टर संगठन चिपावण्ड
ग्राम चिपावण्ड, जनपद पंचायत
कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव (छ०ग०)
post name
आई०एफ०सी० (I.F.C.) एंकर
number of posts
कुल पदों की संख्या - 1 पद
Eligibility
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यानिकी, व संबंधित विषय में स्नातक उपाथि एवं एम०एस०डब्ल्यू
निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरान्त फील्ड स्तर पर कृषि एवं गैर-कृषि, पशुपालन आधारित आजीविका कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव
स्नातक डिग्री के साथ ग्रामीण स्तर एवं कृषि संबंधित कार्य का 01 वर्ष का अनुभव वांछित ।
Salary Details
30000.00 रूपये तक
application last date
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25.11.2024 व अंतिम तिथि 05.12.2024 तक शाम 05.00 गजे तक
How to Apply
केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से पता कार्यालय सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड, वि०खं० एवं जिला कोण्डागांव, छ०ग० के पते पर आमंत्रित किया जावेगा, ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अंतिम तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वयंमेव निरस्त माना जावेगा। पूर्व में जारी विज्ञप्ति पत्र क्र0/168/सू०उ०म०सं०स०/ चिपावण्ड 2023-24 दिनांक 31.01.2024 को निरस्त करते हुए भर्ती हेतु पुनः आवेदन आंमत्रित किया जा रहा है।
Selection Process
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी जिसे परियोजना के आवश्यकता अनुसार प्रतिवर्ष कार्य मूल्यांकन के आधार पर उम्मीदवार के कार्य अवधि में आगामी वर्ष हेतु बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यदि संकुल स्तरीय संगठन (CLF) चाहे तो अपने उपलब्ध फण्ड (IFC) के अतिरिक्त नियुक्ति अवधि बढ़ा सकता है।
मूल्यांकन समिति का निर्णय सर्व मान्य होगा।
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति उपरान्त परवीक्षा अवधि न्यूनतम 01 माह की होगी। उक्त अवधि में कार्य मूल्यांकन उपरान्त 11 माह के लिये नियुक्त अवधि बढ़ायी जायेगी। साथ ही नियुक्ति उपरान्त 01 वर्ष पूर्ण होने पर सी.एल.एफ. अंतर्गत गठित समिति द्वारा कार्य की समीक्षा के आधार पर विभिन्न में न्यूनतम 75 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने पर नियुक्ति आगामी 01 वर्ष के लिये बढ़ायी जा सकती है।
विभागीय नोटिफिकेशन
0 Comments