chhattisgarh nhm sanvida bharti 2024 in district dhamtari for 67 various posts
विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु वाक-इन-इंटरव्यू सूचना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-26 में जिले की स्वीकृत कार्ययोजना अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला-धमतरी (छ०ग०) के विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत निम्नानुसार रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु वाक इन इंटरव्यू भर्ती सूचना की सूचना प्रकाशित किया जा रहा है।
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला- धमतरी (छ.ग.)
जिला स्वास्थ्य समिति धमतरी
post name
Medical Officer (Male)-Ayush
Psychologist- Clinical (NMHP)
Physiotherapist
Nursing Officer (NHM)
Nursing Officer (NUHM)
Nursing Officer (UHWC)
Nursing Officer (CCU)
Staff Nurse (SNCU)
Staff Nurse (NBSU)
Pharmacist (RBSK)
Radiographer/X -Ray Technician
Laboratory Technicians - DPHL
Laboratory Technicians BPHU
OT Technician (LaQsya FRUs)
MPW-Male (UHWC)
RMNCH/FP Counselor (NHM)
Lab Asistant (NIDDCP)
Dental Assistant (NOHP)
Jr. Secretrial Assistant - (PADA)
2nd ANM (HWC)
Support Staff (Housekeeping Staff-ICCU)
Class IV (UHWC)
Cleaner (SNCU)
Aaya Bai (SNCU)
Attandant - NPHCE (HA)
Cook cum care taker (NRC)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 67 पद
application last date
वाक इन इंटरव्यू दिनांक विभागीय पीडीएफ में दिया गया है जिसमे पदों के अनुसार दिए गए तिथि को कार्यालय के पते पर उपस्थित होना है ।
How to Apply
आवेदन पत्र के साथ स्वयं, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धमतरी (छ.ग.) में पदवार निर्धारित दिनांक को उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।
Selection Process
शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांको का 65 प्रतिशत अंक
अनुभव का अधिकतम 15 अंक
लिखित / साक्षात्कार / कौशल परीक्षा 20 अंक
(अ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्य करने वाले आवेदक को अधिकतम 15 अंक (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक, अधिकतम 5 वर्ष) तथा अन्य आवेदक को अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक, अधिकतम 5 वर्ष) दिया जावेगा।
(ब) बोनस अंक (अवर सचिव, छ०ग० शासन, स्वा० एवं परि० कल्याण विभाग, नवा रायपुर का आदेश पत्र कं./एफ 1-67/2021/सत्रह / एक, दिनांक 07.12.2021 में प्राप्त निर्देशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छ०ग० राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं निरंतर 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों को 10 बोनस अंको का लाभ दिया जावेगा।)
विभागीय नोटिफिकेशन
0 Comments