Ticker

6/recent/ticker-posts

chhattisgarh govt iti recruitment 2024 in district balod

chhattisgarh govt iti recruitment 2024 in district balod

संदर्भित पत्र के परिपालन में दिये गए निर्देशानुसार बालोद जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य सूचारू रूप से संपादित करने हेतु, विभिन्न व्यवसायों/विषयों में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु विज्ञप्ति आयुक्त जनसंपर्क, छत्तीसगढ़ से प्रकाशित किया जावेगा (छायाप्रति संलग्न है)। अतः मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट पर अपलोड करने का कष्ट करें, ताकि इच्छुक अध्यर्थियों को जानकारी सुलभ हो सकें । 

संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में जिला बालोद की नोडल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद के नोडल क्षेत्र अंतर्गत जिला बालोद में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों / विषयों के प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) आमंत्रित करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.12.2024 को अपरान्ह 5.00 बजे तक है। आवेदकों द्वारा स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा किये आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगें। 

निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त /जमा आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। संस्थावार / व्यवसायवार/विषयवार रिक्त पदों की जानकारी, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता एवं निर्धारित मापदंड निम्नानुसार हैं-

chhattisgarh govt iti recruitment 2024 in district balod


department name

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बालोद
जिला-बालोद (छ.ग.)
Ph-07749-223112
Email ID- itibld@rediffmail.com

post name

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लक्चरर) 

स्टेनो हिन्दी

विद्युतकार

मशीनिष्ट

ड्राईवर मैकेनिक कम

मैकेनिक डीजल

इजी. ड्राईंग / डब्लू.सी. एस

number of posts

कुल पदों की संख्या  -  7 पद 


application last date

दिनांक 20.12.2024 तक आवेदन करें 


How to Apply

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बालोद जिला बालोद से प्राप्त किया जा सकता है। एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ, स्पष्ट एवं सुवाच्य रूप से बिना कांट-छांट के पूर्ण आवेदन भरकर प्राचार्य / नोडल अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, (पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, पिन कोड सहित) में जमा / प्रेषित किया जान है। 





Reactions

Post a Comment

0 Comments