rajnandgaon jila panchayat vacancy : राजनांदगांव जिला पंचायत में सहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक की भर्ती
संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 1251/PMAY- G/स्था./31/2024 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 20/09/2024 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामर एवं जनपद पंचायत स्तर पर विकास खण्ड समन्वयक के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 02/11/2024 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राजनांदगांव, (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
सहायक प्रोग्रामर एवं विकास खण्ड समन्वयक के संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत भर्ती, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों तथा कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राजनांदगांव, (छ.ग.) के सूचना पटल एवं जिला राजनांदगांव के वेब-साईट https://rajnandgaon.nic.in पर देखा जा सकता है।
rajnandgaon jila panchayat jobs 2024 वाले विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत, राजनांदगांव (छ.ग.)
rajnandgaon jila panchayat vacancy 2024 में रिक्त पदों के नाम
सहायक प्रोग्रामर
अनारक्षित 1 (मुक्त)
35165/- (लेवल 9)
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक (कम्प्यूटर साईस / इलेक्ट्रानिक/आई. टी.) में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण।
अथवा
एम.एस.सी. (कम्प्यूटर साईस/आई.टी.) / एम.सी.ए. में 60% अंक के साथ उत्तीर्ण । 2. कम से कम 03 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय अंतर्गत योजनाओं कार्यालय विभिन्न में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव ।
विकास खण्ड समन्वयक
अनारक्षित 1 (मुक्त)
39875/- (लेवल 10)
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण।
अथवा
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि।
2. कम से कम 02 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय अंतर्गत योजनाओं कार्यालय विभिन्न में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव ।
rajnandgaon jila panchayat recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
rajnandgaon jila panchayat new vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा
आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष।
rajnandgaon jila panchayat bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 02/11/2024 तक आवेदन करें
rajnandgaon jila panchayat latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राजनांदगांव के नाम से दिनांक 02/11/2024 सायं 5.30 बजे तक प्राप्त किये जावेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
0 Comments