Ticker

6/recent/ticker-posts

jila panchayat kabirdham vacancy : जिला पंचायत कबीरधाम में पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती

jila panchayat kabirdham vacancy : जिला पंचायत कबीरधाम में पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती

नीति आयोग अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर आंकाक्षी विकासखण्ड फेलो के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अहर्ताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 08.11.2024 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, छ.ग. के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।

आंकाक्षी विकासखण्ड फेलो के संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत भर्ती, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों तथा कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, छ.ग. के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट www.kawardha.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

कबीरधाम जिला अंतर्गत रिक्त आकांक्षी ब्लॉक फेलो के पद पर पूर्ति किये जाने हेतु भर्ती

Mission Director, Aspirational District & Block Programme, NITI Aayog, Govt. of India के circular on Key Initative under Aspirational Blocks Programme दिनांक- 25.08.2023 में निहित शर्तों के अनुरूप कबीरधाम जिला में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यकम हेतु Aspirational Block Fellow की नियुक्ति दिनांक 31/03/2025 पर्यन्त तक जिला कबीरधाम के लिए पूर्णतः अस्थायी तौर पर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन निर्धारित प्रपत्र में निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है।


jila panchayat kabirdham vacancy : जिला पंचायत कबीरधाम में पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती


jila panchayat kabirdham jobs 2024 वाले विभाग का नाम

कार्यालय जिला पंचायत कबीरधाम

Phone 07741-233677
Fax No-07741-232987
E-Mail: zp-kawardha.cg@nic.in

jila panchayat kabirdham vacancy 2024 में रिक्त पदों के नाम 

आकांक्षी ब्लॉक फेलो

jila panchayat kabirdham recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद  


jila panchayat kabirdham govt jobs के लिए योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर उपाधि (किसी भी विषय में)

jila panchayat kabirdham sarkari naukri के लिए वेतनमान 

55000/- प्रतिमाह स्टायपंड


jila panchayat kabirdham new vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा 

 35 वर्ष तक होनी चाहिए।


jila panchayat kabirdham bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 08/11/2024 तक आवेदन करें 


jila panchayat kabirdham latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम के कार्यालय में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 08/11/2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित समय सीमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन स्वीकर नहीं किया जायेगा। 





Reactions

Post a Comment

0 Comments