Ticker

6/recent/ticker-posts

science college raipur govt jobs vacancy 2024 | शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में वेकेंसी

science college raipur govt jobs vacancy 2024 | शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में वेकेंसी

अतिथि व्याख्याता हेतु

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में प्राध्यापक / सहायक के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदको से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन दिनांक 18.09.2024 सायं 05 बजे तक पता प्राचार्य, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) पिन 492010 में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करे) प्रस्तुत कर सकते है।


science college raipur govt jobs vacancy 2024 | शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) में वेकेंसी


science college raipur jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय नागार्जुन 
स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

वेब साइट :- www.gnscr.ac.in

ईमेल :- principal.npgcsr@gmail.com


science college raipur vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

अतिरिक्त प्राध्यापक / सहा प्राध्यापक

science college raipur recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  

science college raipur new vacancy 2024 उम्र सीमा 

45 वर्ष


science college raipur bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 18.09.2024 तक आवेदन करें 


science college raipur latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में विषय भूगर्भ शास्त्र में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों के अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 18.09.2024 को सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते है। 


science college raipur jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


science college raipur bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें 

01. निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा।

02. चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जावेगा तथा मानदेय भी उसी के अनुसार निर्धारित की जावेगी।

03. आवेदक सील बंद लिफाफा के उपर में विषय, पता, मो.नं. अनिवार्य रुप से स्पष्ट अक्षरो में लिखे। 04. रिक्त पदो की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

05. पूर्व में जिन आवेदकों द्वारा भूगर्भ शास्त्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

06. महाविद्यालय का पिन कोड 492010 है।






Reactions

Post a Comment

0 Comments