cg govt jobs related big news | छत्तीसगढ़ वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश, 2024 के पहले की सभी भर्ती हो सकती है निरस्त
रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में।
1. वित्त विभाग का ज्ञाप क्रमांक 1522/F-2015-04-02007/ब-4/चार, दिनांक 10.07.2023 (वित्त निर्देश 18/2023)
2. वित्त विभाग का ज्ञाप क्रमांक 1547/F-2015-04-02007/ब-4/ चार, दिनांक 10.05.2024 (वित्त निर्देश 10/2024)
विषयांतर्गत संदर्भित ज्ञापनों द्वारा सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने के पूर्व वित्त विभाग की अनुमति प्राप्त करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग
-: मंत्रालय ::-
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
विवरण
राज्य शासन द्वारा विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि जनवरी 2024 के पूर्व जिन पदों हेतु विभागों द्वारा वित्त विभाग से भर्ती की अनुमति प्राप्त की गई है, किन्तु भर्ती के संबंध में भर्ती सूचना का प्रकाशन नहीं कराया गया है, ऐसी अनुमति को निरस्त मान्य करते हुए वित्त विभाग से पुनः अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही भर्ती सूचना जारी किया जाये।
सीधी भर्ती के रिक्त पदों की अनुमति के प्रस्ताव स्थायी वित्त निर्देश 04/2024 में निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण जानकारी के साथ ही भेजा जाये।
0 Comments