Ticker

6/recent/ticker-posts

jashpur family court vacancy 2024 | कुटुम्ब न्यायालय जशपुर में चौकीदार, वाटरमैन, सहायक ग्रेड 3 पदों की वेकेंसी

jashpur family court vacancy 2024 | कुटुम्ब न्यायालय जशपुर में चौकीदार, वाटरमैन, सहायक ग्रेड 3 पदों की वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि :- 18/09/2024 सुबह 11:00 बजे से

कुटुम्ब न्यायालय जशपुर स्थापना के रिक्त निम्नांकित पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-


jashpur family court vacancy 2024 | कुटुम्ब न्यायालय जशपुर में चौकीदार, वाटरमैन, सहायक ग्रेड 3 पदों की वेकेंसी


jashpur family court jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय – न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय 
जशपुर, जिला- जशपुर (छ०ग०)

jashpur family court vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (टापिस्ट)
स्नातक + कंप्यूटर कोर्स 

चौकीदार-01 वाटरमेन-01
पांचवी / आठवीं पास 

jashpur family court recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


jashpur family court new vacancy 2024 उम्र सीमा 

अधिकतम 45 वर्ष तक 

jashpur family court bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि :- 18/10/2024 संध्या 05:00 बजे तक


jashpur family court latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ए4 साईज पेपर में पूर्णतः साफ-सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम उल्लेखित हो, को कार्यालय-न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496331 में दिनांक 18.10.2024 संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। (व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे) दिनांक 18. 10.2024 की संध्या 05:00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। 


jashpur family court jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


jashpur family court bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें 

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, छत्तीसगढ़ राज्य के नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 28 जुलाई 2020 की अधिसूचना के आधार पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण ना होने पर परिवीक्षा अवधि आगे केवल 01 वर्ष के लिये और बढ़ाई जा सकेगी ।

jashpur family court recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

नियम के तहत परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा 
चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त किया जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।





Reactions

Post a Comment

0 Comments