Ticker

6/recent/ticker-posts

dhamtari vacancy 2024 | धमतरी के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी, मेहमान प्रवक्ता, गेस्ट लेक्चरर पदों की वेकेंसी

dhamtari vacancy 2024 | धमतरी के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी, मेहमान प्रवक्ता, गेस्ट लेक्चरर पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के नोडल संस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जिला धमतरी के कुरूद अंतर्गत धमतरी जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों/ विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत् नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवदेन दिनांक 26.09.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद, जिला धमतरी (छ०ग०) में जमा करे।


dhamtari vacancy 2024 | धमतरी के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी, मेहमान प्रवक्ता, गेस्ट लेक्चरर पदों की वेकेंसी


dhamtari jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कुरूद
धमतरी, छत्तीसगढ़ पताः-चरमुड़िया रोड़
रेल्वे स्टेशन, कुरूद, जिला-धमतरी 493663 
ई-मेल:- itikurud@rediffmail.com

dhamtari vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)

कोपा

फिटर

वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साईंस

विद्युतकार

dhamtari recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  6 पद 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



dhamtari govt jobs योग्यता 

हाई स्कूल अथवा ग्यारहवीं अथवा समतुल्य 
राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र /
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र
इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि

dhamtari sarkari naukri वेतनमान 

मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू. 140/- (रूपये एक सौ चालीस) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू. 15000/- (रूपये पन्द्रह हजार रूपये) मात्र मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।



dhamtari new vacancy 2024 उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 

dhamtari bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 26.09.2024 तक आवेदन करें 


dhamtari latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

दिनांक 26.09.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद, जिला धमतरी (छ०ग०) में जमा करे।

dhamtari jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00



dhamtari recent recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

1. आवदेन दिनांक को समय- प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद, जिला धमतरी (छ०ग०) में जमा करे।

2. निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

3. आवेदन की अंतिम तिथि को होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु एवं अधिकतम आयु छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार






Reactions

Post a Comment

0 Comments