Ticker

6/recent/ticker-posts

dhamtari forest department vacancy 2024 | धमतरी जिले के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट में प्रबंधक पदों की वेकेंसी

dhamtari forest department vacancy 2024 | धमतरी जिले के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट में प्रबंधक पदों की वेकेंसी

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, धमतरी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्या. अमाली एवं घोटगांव में प्रबंधक की नियुक्ति हेतु सूचना धमतरी जिला के अंतर्गत सर्वाधिक प्रसारित एक स्थानीय समाचार पत्र के स्थानीय संस्करण समाचार पत्र में प्रकाशन दिनांक 15/09/2024 तक एक बार प्रकाशन करने एवं समाचार पत्र की एक प्रति एवं देयक भुगतान हेतु इस कार्यालय में प्रेषित करने का कष्ट करें ।


dhamtari forest department vacancy 2024 | धमतरी जिले के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट में प्रबंधक पदों की वेकेंसी


dhamtari forest department jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ 
मर्यादित धमतरी वनमण्डल, धमतरी

फोन 07722-236137

Email- mddhamtari27@gmail.com

dhamtari forest department vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

प्रबंधक 

dhamtari forest department recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



dhamtari forest department govt jobs योग्यता 

1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।

2. अभ्यर्थी का संस्था (समिति) क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।

3. न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।

4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा ।


dhamtari forest department bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 


1. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12/10/2024 शाम 5 बजे तक

2. आवेदन पत्रो की जांच 2.7/10./2024 तक

3. वरीयता सूची का प्रकाशन की तिथि 0.4.1.1.1./2024 (जिसे वनमण्डल/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या. धमतरी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्या. रायपुर के वेबसाइट www.cgmfpfed.orgएवं कलेक्टर जिला धमतरी के बेबवाइट www.dhamtari.gov.in पर देखा जा सकेगा।

4. दावा आपत्ति की तिथि 11./11/2024 सायं 3 बजे तक (जिला यूनियन धमतरी कार्यालय में)

5. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएं आयु सीमा, अन्य अर्हताएं, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या. धमतरी वनमण्डल धमतरी से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org, एवं कलेक्टर जिला धमतरी के बेबवाइट www.dhamtari.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है ।


dhamtari forest department latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, धमतरी के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 12/.. 1.0./2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, धमतरी के नाम से संबोधित हो आवेदन रजिस्टर एडी/स्पीड पोस्ट से भेजा जावें ।


dhamtari forest department jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00








Reactions

Post a Comment

0 Comments