Ticker

6/recent/ticker-posts

cg data entry operator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

cg data entry operator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक छ.ग. नवा रायपुर अटल नगर रायपुर का पत्र क्रमांक/1127/प्र.म.आ.यो.ग्रा./स्था./31/2024 नवा रायपुर, दिनांक 03/09/2024 के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंर्तगत जिला स्तर हेतु लेखापाल एवं जनपद पंचायत स्तर में विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटाएण्ट्री ऑपरेटर पद (संविदा) स्वीकृत पदों की पूर्ति हेतु भर्ती सूचना प्रकाशित कर आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में दिनांक 18/09/2024 तक कार्यलीयन दिवस पर समय 05:00 बजे तक आंमत्रित किये जाते है। (आवेदक एक से अधिक जिलों में एक ही पद में आवेदन हेतु पात्र नही होगें। यदि आवेदक एक से अधिक जिले में आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में आवेदक के समस्त आवेदन स्वयमेव निरस्त माना जावेगा।)


cg data entry operator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी


cg data entry operator jobs 2024 विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी 
जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा

प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण 
Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin

कार्यालय 07856/252522, 
फैक्स 252575 निवास, 252523, 
ईमेल पता:- zp-dantewada.cg@nic.in

cg data entry operator vacancy 2024 रिक्त पदों के नाम 

लेखापाल

विकासखण्ड समन्वयक

तकनीकी सहायक

डाटाएण्ट्री ऑपरेटर

cg data entry operator recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  5 पद 


cg data entry operator bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 18/09/2024 तक आवेदन करें 


cg data entry operator latest recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में दिनांक 18/09/2024 तक कार्यलीयन दिवस पर समय 05:00 बजे तक आंमत्रित किये जाते है।

cg data entry operator jobs vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


cg data entry operator bharti niyam 2024 नियम एवं शर्तें 

आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर टाईपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला दन्तेवाड़ा के वेब साईट- https://www.dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।







Reactions

Post a Comment

0 Comments