Type Here to Get Search Results !

cg raigarh special educator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी

cg raigarh special educator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी

समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजूकेटर (अनुसूचित जन जाति वर्ग के मुक्त 1 एवं महिला 1 कुल 02) पद पर भर्ती के लिए कार्यालय द्वारा भर्ती सूचना क. 583 दिनांक 28.08.2024 को जारी कर दिनांक 18.09.2024 तक पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in का अवलोकन करें। वेबसाईट से भर्ती सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा न ही कोई सूचना दी जावेगी।

कमांक-1087 / एस.एस./24/14/2022-23 रायपुर, दिनांक 04/07/2022 के अनुसार समावेशी शिक्षा (कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक) अंतर्गत् विकास खण्डों में स्पेशल एजूकेटर के 09 पदों को भरे जाने हेतु योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 20 अगस्त 2022 तक आमंत्रित किया था। अनुसूचित जनजाति के पात्र आवेदकों व्दारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण पद रिक्त होने फलस्वरूप पुनः आवेदन पत्र दिनांक 14 अगस्त, 2023 आमंत्रित किया गया था। 

द्वितीय भर्ती सूचना के बाद भी निम्नानुसार अ.ज.जा. वर्ग के पद रिक्त होने के कारण पुनः अनुसूचित जनजाति के इच्छुक एवं पात्र आवेदक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा कर सकते हैं।


cg raigarh special educator vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक
समग्र शिक्षा रायगढ़ छ.ग. प्रेस विज्ञप्ति

जिला रायगढ़ शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर


जिला रायगढ़ शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 



स्पेशल एजुकेटर के लिए योग्यता 

स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण अथवा

बी.एड (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण

चयन के लिए मेरिट अंक का निर्धारण-

1- स्नातकोत्तर में प्राप्तांक प्रतिशत का 50 प्रतिशत

2- बी.एड. (विशेष शिक्षा) में प्राप्तांक प्रतिशत का 50 प्रतिशत

स्पेशल एजुकेटर के लिए वेतनमान 

एकमुश्त वेतन दिया जायेगा 


स्पेशल एजुकेटर के लिए उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 

स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 18 सितम्बर 2024 तक आवेदन करें 


स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 18 सितम्बर 2024 को शाम 5.00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कलेक्ट्रेट परिसर, रायगढ़ पिन नं. 496001 कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें । जिला कार्यालय डाक पावती में विलम्ब के लिए जिम्मेदार नहीं होगा ।



स्पेशल एजुकेटर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.