Ticker

6/recent/ticker-posts

bilaspur 12th pass govt jobs vacancy 2024 | बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए 301 पदों की वेकेंसी

bilaspur 12th pass govt jobs vacancy 2024 | बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए 301 पदों की वेकेंसी

तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु "कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)" में दिनांक 16/09/2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 


आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत ड्राप बाक्स डाक के माध्यम से दिनांक 16/09/2024 तक सायं 05.30 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। योजनांतर्गत "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदेन पत्र प्रारूप जिला बिलासपुर के वेब-साईट https://bilaspur.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है ।


bilaspur 12th pass govt jobs vacancy 2024 | बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए 301 पदों की वेकेंसी


बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी जारी करने वाले विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी 
जिला पंचायत बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)

E-mail: pmaygbilaspur@gmail.com

Ph.: 07752-223993


बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए रिक्त पदों के नाम 

आवास मित्र 

बिलासपुर में बारहवीं पास सरकारी नौकरी के लिए रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  301 पद 



बिलासपुर में आवास मित्र के लिए योग्यता 

बारहवीं 
डिप्लोमा 
बीई 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 16-सितम्बर 2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्धारित कलस्टर वार जिले में कुल 301 (ज.पं. बिल्हा- 78, ज.पं. कोटा- 80, ज.पं. मस्तूरी- 86, एवं ज.पं. तखतपुर-57) आवास मित्रों की नियुक्त किये जाने हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीद्वारों से एतद् द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

आवेदन की प्रक्रिया :-

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 16/09/24) 16-सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) पिन कोड नं. 495001 में प्रस्तुत किया जा सकता है।

ओवदन का प्रारूप :-

आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिले के वेबसाइट https://bilaspur.gov.in में प्राप्त की जा सकती है साथ ही कार्यालय जनपद पंचायत, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) के सूचना बोर्ड पर भी देखी जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00




Reactions

Post a Comment

0 Comments