शासकीय महाविद्यालय सिमगा में प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक पदों की भर्ती
अतिथि व्याख्याता द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु भर्ती सूचना
Recruitment of Professor and Assistant Professor posts in Government College Simga
छत्तीसगढ़ के कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग का आदेश क्रमांक/574/126/आउशि/राज. स्था./ 2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 06.07.2024 के अनुपालन में सिमगा शासकीय कॉलेज में अतिथि व्याख्याता एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा संचालनालय एवं मंत्रालय का पत्र क्रमांक/एफ3-54/स्था./2020/38-1 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 20.06.2024 के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति-2024 के अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय, सिमगा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूध्द अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति-2024 के परिपालन में किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति-2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल/वेबसाईट www.govtcollegesimga.ac.in से किया जा सकता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है -
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य, राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय, सिमगा
जिला: बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) - 493101
Website: www.govtcollegesimga.ac.in
Email ID: rg.govtcollege.simga@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
प्राध्यापक
सहायक प्राध्यापक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 6 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 22.07.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 22.07.2024 तक सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments