बीजापुर के शासकीय महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक पदों की भर्ती
Recruitment of Guest Lecturer and Guest Teaching Assistant posts in Government College, Bijapur
धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़, जिला- बीजापुर (छ.ग.) के सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 24/07/2024 को सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य, धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय
भैरमगढ़, जिला – बीजापुर (छ०ग०)
(Affliated to Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya,
Bastar, Jagdalpur, Chhattisgarh)
Website- http://govtcollegebhairamgarh.in
Email ID- governmentcollegebhairamgarh@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता / शिक्षण सहायक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 7 पद
योग्यता
न्यूनतम अर्हता- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर नेट सेट / पी.एच.डी
अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु तु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख- रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक के लिये स्रातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (असंपन्न वर्ग) एवं दिव्यागजन अभ्यर्थियों के लिये स्रातक एवं स्रातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
नोट :- 1. ई-मेल से भेजे गये आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा।
2. विस्तृत भर्ती सूचना संस्था के नोटिस बोर्ड, महाविद्यालय की वेबसाइट http://govtcollegebhairamgarh.in में अपलोड किया गया है। जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
3. अतिथि व्याख्याता नीति 2024, महाविद्यालय के वेबसाइट में important information एवं latest news सेक्शन में अपलोड की गयी है।
उम्र सीमा
आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन दिनांक 24/07/2024 तक करें
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन दिनांक 24/07/2024 तक अनिवार्य रूप से करें
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments