Type Here to Get Search Results !

GARIYABAND MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2024 : गरियाबंद महिला बाल विकास विभाग में वेकेंसी

GARIYABAND MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2024 : गरियाबंद महिला बाल विकास विभाग में वेकेंसी

छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के संविदा वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक स्वीकृत पद में नियुक्ति हेतु विज्ञापन की अतिम तिथि 22/07/2024

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना "मिशन शक्ति" की शुरूआत की है। 

मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 01 पद अनुसूचित जनजाति संविदा वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक पद की पूर्ति हेतु आवेदन दिनांक 08/07/24 से 22/07/24 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिल की वबसाईट www.gariaband .gov.in व कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं वाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।


GARIYABAND MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2024 : गरियाबंद महिला बाल विकास विभाग में वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) 
जिला-गरियाबंद (छ.ग.) 
E-mail:-dpowcdgariaband@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 



योग्यता 

स्नातकोत्तर डिग्री धारक प्राथमिकता
अर्थशास्त्र / बैकिंग / अन्य समान कार्य में स्नातक डिग्री।

कम्पयूटर का अच्छा ज्ञान, जिसमें एम.एस. ऑफिस एवं कम्पयूटर टाईपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता

वित्तीय साक्षरता / वित्तीय समावेशन से संबंधित कार्यों का शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्थाओं में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव

अंग्रेजी भाषा में कम्पयूटर में कार्य करने का अनुभव।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 22/07/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र दिनांक 08/07/2024 से 22/07/2024 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क. 79 जिला गरियाबंद पिन-493889 (छ.ग.) मे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदनों ही स्वीकार किये जावेंगे।

आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

इन समस्त पदों पर प्रथम बार में संविदा/एकमुश्त वेतन पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन / नियुक्त किया जाएगा तथा तपश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार था विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा/ सेवा अवधि प्रत्येक बार 1 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।






-----------------------------------




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom